नई दिल्ली। महीनों के इंतजार के बाद आज टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस सीजन 17’ का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है। बस कुछ ही घंटे बाकी हैं उसके बाद एक बार फिर नेशनल टीवी पर बिग बॉस की आवाज आपको सुनाई देने वाली है। बिग बॉस सीजन 17 आज से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है। इसका प्रीमियर आज रात को सलमान खान के स्वैग के साथ होगा। इस बार फिर सलमान खान बिग बॉस 17 को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। इस बार भी टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया के कई चर्चित चेहरे बिग बॉस के घर में नजर आने वाले हैं जिसके बारे में हम आपको कई बार बता चुके हैं। तो चलिए आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उठाते हैं बिग बॉस के खूबसूरत घर से पर्दा और बताते हैं आपको कि आप कब और कहां देख सकते हैं ‘बिग बॉस 17’ का प्रीमियर…
View this post on Instagram
कब और कहां देखें !
बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड प्रीमियर आज रात 9 बजे कलर्स चैनल पर होगा। इस रियलिटी शो का टेलीकास्ट सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे से और शनिवार और रविवार को रात 9 बजे से होगा। शनिवार और रविवार को ‘वीकेंड का वार’ होगा जिसमें शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आएंगे। बिग बॉस 17 को आप कलर्स चैनल के अलावा ‘जियो सिनेमा’ पर भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
‘बिग बॉस 17’ में जलवा बिखेरेंगे ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 17 के घर में कौन-कौन फाइनल एंट्री करने वाला है इसपर से पर्दा तो आज रात को प्रीमियर में ही हटेगा। लेकिन जिन चेहरों के घर के अंदर एंट्री लेने की खबर है उसमें- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुखी, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोहरा, कंवर ढिल्लों, एल्विश यादव, एल्विश की एक्स गर्लफ्रेंड कृति मेहरा, फैज बलोच, सनी आर्य, मनस्वी ममगई, रिंकू धवन, अरमान मलिक, उनकी दोनों बीवियां पायल और कृतिका मलिक, जय सोनी और संदीप सिकंद का नाम शामिल है। बता दें कि इनमें से कई कंटेस्टेंट्स के प्रोमोज भी आ चुके हैं, लेकिन इनमें इनके चेहरे नहीं दिखाए गए हैं।
बिग बॉस 17 हाउस में दिखेगी यूरोपियन आर्किटेचर की झलक
बिग बॉस का घर हमेशा से इस शो का एक सबसे महत्वपूर्ण सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन रहा है। इसलिए मेकर्स हर सीजन के साथ बिग बॉस के घर में भी नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। ऐसे में इस बार बिग बॉस 17 का घर यूरोपियन वास्तुशिल्प से इंस्पायर्ड होगा।
घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को चकाचौंध का एहसास कराने के लिए बिग बॉस 17 के घर को खास तौर से आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार और वनिता गरुड़ से डिज़ाइन कराया गया है। आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार बीबी हाउस को एक ऐसा फैंटसीलैंड मानते हैं जो शो के इस सीजन की थीम दिल, दिमाग और दम को पूरी तरह सार्थक करता नजर आएगा।
प्रवेश द्वार पर ही दिखती है मनमोहक दुनिया
बिग बॉस 17 के घर की बात करें तो इसका मुख्य द्वार एक बगीचे में खुलता है, जिसे एक आरामदायक बैठक और उसके बगल से एक सजावटी पेड़ के साथ एक मोहक बैकयार्ड में बदल दिया गया है। जाइरोस्कोप के आकार की एक विशाल आंख पूल के ऊपर लटकी हुई है, जो शो के ब्रह्मांड और विरासत को रिप्रेजेंट करती है। गार्डन एरिया से लिविंग रूम तक के डोरवे को एक शानदार पेगासस की मूर्ति और कोरल रीफ जैसे तोरण द्वार से सजाया गया है।
इसी तरह बिग बॉस की रसोई, बैटलग्राउंड हर चीज़ में यूरोपियन नक्काशी की झलक दिखती है। इसके साथ इस बार बिग बॉस के घर में प्रतियोगी यूरोप के सड़कों की भी फील ले सकेंगे। बिग बॉस 17 के घर में इस बार आपको लकड़ी की शानदार नक्काशी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा इस बार आपको घर के अंदर पिंक, लाइलेक और सफेद रंग के पेस्टल रंगों में पेंट किए गए घर के पहले सेक्शन में रोमियो और जूलियट से प्रेरित पत्थर और बालकनियों से बना एक सुंदर चौबारा, शानदार बाथरूम, मेडिटेशन जोन, थेरेपी रूम, आलीशान सोफे और भव्य हेडरेस्ट, परसियन सुइट आदि भी देखने को मिलेगा।