
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) गाना खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने पर लोग जमकर रील्स भी बना रहे हैं। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स इन गाने पर अपने डांस का तड़का लगा चुके हैं। इसी लिस्ट में अब बिग बॉस 15 का हिस्सा रह चुके एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali) का नाम भी शामिल हो गया है। जय भानुशाली का वीडियो सामने आया है जिसमें वो बेटी तारा के साथ गाने पर धमाल मचा रहे हैं। वीडियो काफी मजेदार है ऐसे में इसे वायरल होने में जरा सी भी देर नहीं लगी। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
क्या है वीडियो में…
सामने आए इस वीडियो में एक्टर जय भानुशाली और उनकी बेटी तारा नजर आ रही हैं। वीडियो में पीछे गाना ‘कच्चा बादाम’ (Kacha Badam) बजता हुआ सुनाई दे रहा है। जय भानुशाली इस गाने पर बेटी तारा के साथ जमकर धमाल मचा रहे हैं। वीडियो में क्यूट तारा के पापा के साथ ताल से ताल मिलाती हुई काफी प्यारी लग रही हैं। वीडियो काफी वायरल हो रहा है ऐसे में जय भानुशाली के फैन्स और टीवी इंडस्ट्री के तमाम कलाकार अब इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट्स कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो को दिया खास कैप्शन
इस वीडियो को शेयर करते हुए जय भानुशाली ने खास कैप्शन भी दिया है। अपने कैप्शन में भानुशाली ने लिखा, ‘अगर यह ट्रेंड कर रहा है तो हमें इसका हिस्सा होना ही है…। मुझसे ज्यादा स्टेप्स तो तारा को याद है मैं बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूंगा अगर इस वीडियो में लोग 5 फुट 11 इंच के आदमी को नोटिस नहीं करेंगे।’ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया है, ‘हाय…’।
जय भानुशाली के साथ बिग बॉस 15 में नजर आ चुकी शमिता शेट्टी ने लिखा है, ‘अरे यह कितना क्यूट है…।’ वहीं, रेमो डिसूजा, देवोलीना भट्टाचार्जी, विशाल कोटियान और कृष्णा मुखर्जी ने इस वीडियो पर कॉमेंट किया है।