नई दिल्ली।भोजपुरी जगत की फेमस अभिनेत्रियों में अंजना सिंह नाम टॉप हैं। एक्ट्रेस साथ ही सोशल मीडिया क्वीन हैं और फैंस का दिल जीतने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं। एक्ट्रेस अपनी 9 साल की बेटी को जान से ज्यादा प्यार करती हैं और उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी पर ममता लुटाती दिखती हैं और अब उन्होंने बहुत ही प्यारी सी वीडियो अपनी बेटी के साथ बनाई है और बिना किसी डायलॉग के एक्सप्रेशन से ही फैंस की जान ले ली है। तो चलिए जानते हैं कि अंजना सिंह ने क्या पोस्ट किया है।
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग गाने पर बनाई रील
अंजना सिंह ने अदिति के साथ बहुत प्यारी वीडियो पोस्ट की है,जिसमें दोनों ने सर्दी से बचने के लिए टोपा पहन रखा है। दोनों मां बेटी ने तमिल गाने टम टम पर क्यूट एक्सप्रेशन दिए हैं। अदिति भी एक्टिंग के मामले में अपनी मां अंजना से भी बेहतर हैं और इतनी छोटी सी उम्र में जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही हैं। बता दें कि टम टम गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में चल रहा है।यूट्यूब पर गाने को 632 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
9 साल की है बेटी अदिति
बता दें कि अंजना सिंह अपनी बेटी को लकी चार्म मानती हैं। उन्होंने हालिया पॉडकास्ट में कहा था कि मेरे पास लकी चार्म है, वो है मेरी बेटी, जो अभी 9 साल की है। वो है तो मुझे कुछ नहीं चाहिए क्योंकि 9 साल की उम्र में भी वो बहुत समझदार है..। चाहे रात के 2 बजे हो या सुबह के 5..वो हमेशा मेरे जाने से पहले मुझे दही चीनी खिलाकर भेजती है। काम की बात करें तो अंजना सिंह और यामिनी सिंह की फिल्म छपरावाली-सिवानवाली टीवी पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म बिंदु को भी आप फ्री में देख सकते हैं।