
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में फ़िलहाल हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में कल आपने अरमान और अभीरा की रोमांटिक डेट देखी जहां अरमान और अभीरा एक दूसरे संग प्यार और सुकून के कुछ पल बिताते हुए नजर आये। तो वहीं दूसरी ओर आर्यन के कॉलेज के कुछ सीनियर्स ने उसकी रैगिंग ली और उसे पीटा भी। अब आज आप देखेंगे कि आर्यन की इस रैगिंग का पोद्दार परिवार पलटवार करेगा। तो चलिए बताते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड के बारे में।
View this post on Instagram
अभीरा ने किया चैलेंज एक्सेप्ट:
सीरियल के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है आर्यन के कॉलेज की कैंटीन से जहां आर्यन के साथ रोहित-अरमान और अभीरा पहुंचते हैं। यहां आर्यन को देखकर वो सीनियर लड़के फिर से ताने देते हैं और उसे पीटने की धमकी भी देते हैं। ये सुनते ही अरमान और रोहित उन लड़कों को सबक सिखाने के लिए सामने आते हैं। अरमान और रोहित इन लड़कों को बातों से समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन ये लड़के अपनी अकड़ में अरमान और रोहित से उलझ जाते हैं।
View this post on Instagram
अब यहां पर अरमान और रोहित की इन लड़कों से जमकर हाथापाई होती है। इस मारपीट के बीच में कुछ लड़के अरमान को पकड़ लेते हैं और उसे मारने लगते हैं। अभीरा को लगता है कि रोहित आकर अरमान की मदद करेगा लेकिन रोहित अरमान को पिटता देखता है, लेकिन फिर भी वो अरमान को बचाने नहीं जाता है। जिसके बाद अभीरा आती है और अरमान को बचाती है। इसके बाद ये लड़के अरमान और रोहित के सामने पोद्दार परिवार का मजाक उड़ाते हैं और कबड्डी का चैलेंज देते हैं, जिसे अभीरा एक्सेप्ट कर लेती है।
View this post on Instagram
अब पोद्दार परिवार में कबड्डी मैच के बारे में पता चलते ही खलबली मच गई है। दादीसा पहले तो गुस्सा करती हैं लेकिन अब बात परिवार की इज्जत की भी है तो सभी घरवाले इस मैच को खेलने का फैसला करते हैं। अरमान बताता है कि दादीसा अपने ज़माने में कॉलेज में कबड्डी चैंपियन थीं और वो दादीसा से सबको कबड्डी ट्रेनिंग देने की बात करता है। दादीसा ट्रेनिंग देने तो आती हैं लेकिन कहती हैं कि वो अभीरा को ट्रेनिंग नहीं देंगी, जिसके बाद अरमान भी ट्रेनिंग लेने से मना कर देता है। अरमान और अभीरा दूर से ही दादीसा को ट्रेनिंग देता देख उन्हें देखकर सीखते हैं।
View this post on Instagram
अब कल के एपिसोड में आपको पोद्दार के योद्धा और देसी बॉयज के बीच कबड्डी का मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के दौरान बहुत सारे रोमांचक मोमेंट्स भी आपको देखने को मिलने वाले हैं।