नई दिल्ली। प्रभाष और कृति सेनन स्टारर निर्देशक ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की लंका लग चुकी है। एडवांस बुकिंग्स और फिल्म के प्रति लोगों के बीच उत्साह के चलते फिल्म ने ओपनिंग डे और वीकेंड पर बंपर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े। लेकिन फिल्म के साथ चल रहे अनगिनत विवादों की वजह से आदिपुरुष का कलेक्शन सोमवार से लगातार गिरता चला गया। गुरुवार को भी फिल्म की कमाई में भारी गिरवावट देखने को मिली। फिल्म ने सातवें दिन महज 5.5 करोड़ रूपये कमाए।
View this post on Instagram
फिल्म की कमाई में भारी गिरावट
जिस हिसाब से फिल्म को लेकर बज बनाया गया था उस हिसाब से फिल्म की कमाई काफी हैरान कर देने वाली है। फिल्म से जुड़े विवादों का असर इसकी कमाई पर साफ देखने को मिल रहा है। फिल्म आदिपुरुष का पहले हफ्ते का हिंदी कलेक्शन 260.55 करोड़ रूपये रहा तो वहीं इस फिल्म का पहले हफ्ते का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 400 करोड़ रूपये रहा।
#OneWordReview…#Adipurush: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️½#Adipurush is an EPIC DISAPPOINTMENT… Just doesn’t meet the mammoth expectations… Director #OmRaut had a dream cast and a massive budget on hand, but creates a HUGE MESS. #AdipurushReview pic.twitter.com/zQ9qge30Kv— taran adarsh (@taran_adarsh) June 16, 2023
आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष एक मेगा बजट फिल्म है जो 600 रूपये की लागत से बनाई गई है। ऐसे में फिल्म के लिए बहुत कठिन है डगर पनघट की। जी हां अगर इस फिल्म को सफलतम फिल्मों की श्रेणी में शामिल होकर अपना मुनाफा निकालना है तो इसे सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। क्योंकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक तिहाई हिस्सा ही मेकर्स को मुनाफे के तौर पर मिलता है। लेकिन फिल्म की ऐसी दशा को देखते हुए फ़िलहाल फिल्म का हिंदी में 300 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल लग रहा है।
आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष हिन्दू महाकाव्य ‘रामायण’ की कहानी पर आधारित । इस फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म के डायलॉग्स पर जमकर विवाद हुआ और इसके निर्माता ओम राउत और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर पर हिन्दू भावना को आहत करने के आरोप लगने लगे। बाद में मेकर्स ने कुछ विवादित डायलॉग बदल भी डाले। लेकिन अब पछताने से होगा क्या जब चिड़िया चुग गई खेत। जी हां, बदले हुए डायलॉग भी दर्शकों के इमोशन के साथ कनेक्ट करने में विफल रहे और दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया है।