newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Daljeet-Nikhil Wedding: एक दूजे के हुए दलजीत कौर और निखिल पटेल, रेड की जगह व्हाइट आउटफिट में दिखा कपल

Daljeet-Nikhil Wedding: दलजीत ने आज निखिल के साथ हिंदु रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना। दलजीत कौर ने व्हाइट लंहगा और रेड कलर की चुनरी डाली। दलजीत ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

नई दिल्ली। टीवी की बहू दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने अपने ब्वॉयफ्रेंड निखिल पटेल से आज यानी 18 मार्च को शादी की हैं। दोनों की शादी हिंदु रीति-रिवाजों के साथ हुई। दलजीत कौर ने अभी हाल ही में अपनी शादी को लेकर अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि वह शादी के बाद अपने बेटे जेडन के साथ अफ्रीका शिफ्ट हो जाएंगी। दलजीत ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट के बाद कई बार इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि वह जितनी ज्यादा इस शादी को लेकर एक्साइटेड हैं उतनी ही नर्वस भी हैं। दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल की यह दूसरी शादी हैं। शादी के बाद दलजीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

एक दूजे के हुए दलजीत-निखिल 

दलजीत ने आज निखिल के साथ हिंदु रीति-रिवाजों से शादी की। दोनों ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना। दलजीत कौर ने व्हाइट लंहगा और रेड कलर की चुनरी डाली। दलजीत ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं निखिल की बात करें तो वह भी व्हाइट कुर्ते में काफी हैंडसम लगे। दोनों की जोड़ी मेड फॉर इच अदर लगी।

व्हाइट आउटफिट में दिखा कपल

दलजीत कौर ने जब ब्राइड के तौर पर एंट्री ली तब उनके साथ उनके बेटे जेडन भी दिखाई दिए, दलजीत इस दौरान काफी खुश लगी। दलजीत और निखिल ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया फिर एक दूसरे के दोनों गले मिलते दिखें। एक्ट्रेस के इस खास मौके पर टीवी इंडस्ट्री की सनाया ईरानी, करिश्मा तन्ना,  प्रणीता पंडित, रिद्दी डोगरा, सुनैना फौजदार, समेत अन्य सितारों ने भी शिरकत ली थी। आपको बता दें कि निखिल की पहली शादी से दो बेटियां हैं वहीं दलजीत का एक बेटा हैं।