newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Danny Denzongpa: बच्चन परिवार से ‘डैनी’ नाम पाने वाले डेंगजोंग्पा का ये है असली नाम

Danny Denzongpa: बता दें कि, सिक्किम में पैदा हुए डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों एक अलग छाप छोड़ते हैं। हाल ही में वो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए थे।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार खलनायकों में से माने जाने वाले डैनी डेन्जोंगपा का 25 फरवरी को जन्मदिन है। डैनी अपनी आवाज और अपने किरदार के प्रति वफादारी दिखाने के लिए जाने जाते हैं। उनके एक लुक से ही बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं। बता दें कि, सिक्किम में पैदा हुए डैनी डेन्जोंगपा बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ते हैं। हाल ही में वो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में नजर आए थे। वैसे क्या आपको पता है कि, डैनी डेंजोंगपा का पूरा नाम शेरिंग फिंटसो डेंगजोंग्पा है लेकिन उन्हें डैनी नाम बच्चन परिवार से मिला है? दरअसल उनका पूरा नाम लेने में लोगों को दिक्कतें आती थीं, ऐसे में फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने उनका नाम ‘डैनी’ रखा था।

Danny

डैनी के बारे में जानकारी मिली है कि वो बहुत अच्छे टेबल टेनिस प्लेयर हैं। एक समय वो अमिताभ बच्चन के साथ टेनिस खेला करते थे। बचपन में डैनी का सपना था कि वो आर्मी में शामिल होना चाहते थे लेकिन सेना में जाने को लेकर उनकी मां ने मना कर दिया था ऐसे में वो आर्मी में नहीं जा पाए। इस उम्मीद के टूटने के बाद डैनी ने फिल्म इंडस्ट्री की तरफ रुख किया।

Danny actor

डैनी को लेकर दिलचस्प जानकारी ये भी है कि भारतीय सिनेमा जगत में मील का पत्थर मानी जाने वाली फिल्म ‘शोले’ में उन्हें गब्बर सिंह का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस किरदार को करने से मना कर दिया। तब जाकर ये किरदार अमजद खान की झोली में आया। इस रोल ने अमजद खान को कभी न भुलाने वाला स्टारडम दिया। वहीं डैनी के बारे एक बात जो बहुत पसंद की जाती है वो ये कि डैनी अपने नियमों के बेहद पाबंद हैं। उनसे जुड़े लोग बताते हैं वह सुबह पांच बजे उठकर कसरत, योगा आज भी करते हैं।