नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) सोनी टीवी पर आने वाले इस शो को आपने भी जरूर देखा होगा। आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें शो देखते हुए सालों गुजर गए होंगे। सोनी टीवी का ये सीरियल काफी लोकप्रिय है। साल 2008 में इस शो की शुरुआत हुई थी। तभी से ये शो काफी चर्चा में रहता है। बीते 15 सालों में इस शो के कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। मस्ती, मजाक और परेशानियों के बीच खुशी की किरण दिखाने वाले इस शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं।
खास कर शो में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी चर्चा बटोरते हैं। शो में वो एक व्यापारी हैं जो कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम चलाता है। शो में में जेठालाल की जिंदगी को इस तरह से दिखाया गया है कि जो लगभग हर दिन ही मुश्किलों में फंस जाता है और बाद में उनकी परेशानी लोगों को गुदगुदाती है। यूं तो लगभग हर एपिसोड में ही सस्पेंस रहता है लेकिन अब शो में एक बड़ा मोड़ आने वाला है। शो का अपकमिंग एपिसोड इसलिए भी खास है क्योंकि इस दौरान प्रोड्यूसर असित मोदी भी नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये सरप्राइज क्या है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि शायद अब दयाबेन की वापसी हो रही है। तो चलिए आपको बताते हैं इस नए सरप्राइज के बारे में…
शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के अपकमिंग प्रोमो में देखा जा सकता है कि गोकुल धाम वाले क्लब हाउस में बैठे होते हैं तभी गेट से प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) की एंट्री होती है। स्टेज पर पहुंचकर प्रोड्यूसर असित मोदी बताते हैं कि कुछ समय पहले टप्पू सेना उनके ऑफिस पहुंची थी और उनकी तरफ से एक प्रोजेक्ट को लेकर आइडिया दिया गया। आगे असित मोदी कहते हैं कि मुझे और मेरी टीम को टपू सेना का ये आइडिया पसंद आया। हालांकि जैसे ही असित मोदी उस प्रोजेक्ट के बारे में बताने जा रहे होते हैं कि वीडियो खत्म हो जाता है।
View this post on Instagram
अब इस प्रोमो वीडियो को लेकर ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस शुरू हो गई है। यूजर्स का कहना है कि शो में दयाबेन जो कि कई सालों से नजर नहीं आ रहीं थी अब वो वापस आ रही हैं। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘खुद आसित मोदी आए हैं मतलब कुछ तो बड़ा होने वाला है’। अब सोशल मीडिया पर ये प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि शो में नजर आने वाला ये बड़ा सरप्राइज क्या है…