
नई दिल्ली। एक्ट्रेस कृति सेनन और फिल्म आदिपुरुष निर्देशक ओम राउत का Kiss विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा। बता दें, कृति सेनन जल्द ही फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वो माता सीता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। माता सीता का किरदार निभाने की वजह से लोगों की धार्मिक भावनाएं उनसे जुड़ी हुई है। हालांकि बीते दिनों कृति सेनन का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है। लोग कृति सेनन और आदिपुरुष निर्देशक ओम राउत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
क्या है पूरा विवाद
सोशल मीडिया पर बीते दिनों जो वीडियो सामने आया था उसमें निर्देशक ओम राउत, एक्ट्रेस कृति सेनन के गालों पर किस करते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। लोगों को निर्देशक ओम राउत का कृति सेनन को किस करना पसंद नहीं आया। वो इसे माता सीता का अपमान बता रहे हैं। पहले ही इस किस विवाद पर लोग भड़के हुए थे कि अब रामानंद सागर की रामायण में सीता माता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दीपिका चिखलिया ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
दीपिका चिखलिया ने एक्ट्रेस कृति सेनन और ओम राउत के किस वीडियो पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आज की एक्ट्रेस किरदार को बस करती हैं, उसे जीती नहीं हैं। न तो आज की जनरेशन किसी किरदार में खुद को आत्मा से झोंकती हैं और न ही उस किरदार के इमोशन्स को समझती है। ये लोग (नई जनरेशन) एक दूसरे को गले लगाना और किस करना स्वीट जेस्चर मानते हैं। दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) कहती हैं कि शायद ही एक्ट्रेस (कृति सेनन) ने खुद को सीता समझा होगा।
आगे दीपिका चिखलिया अपने समय को याद करते हुए बताती हैं कि जब उन्होंने इस किरदार को किया था तो लोग उन्हें भगवान समझने लगे थे। सेट पर अगर वो किरदार में होते थे तो लोग उनका नाम तक नहीं लेते थे। कई बार तो लोग सेट पर उनके पैर तक छूते थे। एक्ट्रेस ने कहा कि हम तो किसी को गले तक नहीं लगा सकते थे। किस करना तो दूर की बात है। दीपिका चिखलिया आगे कहती हैं कि ये लोग फिल्म आदिपुरुष के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हो जाएंगे और इसे भूल जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) इसी महीने 16 जून को रिलीज होने वाली है। इस मल्टी स्टारर फिल्म में अभिनेता प्रभास (Prabhas), सनी सिंह (Sunny Singh), कृति सेनन (Kriti sanon), देवदत्त नागे (Devdatta Nage) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) नजर आएंगे। अब देखना होगा कि क्या फिल्म पर इस किस विवाद का कोई असर देखने को मिलेगा या नहीं…