नई दिल्ली। बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दोनों एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं। वहीं, दोनों की निजी जिंदगी में भी बड़ी खुशी का मौका आया है। दरअसल, दीपिका ने दो महीने पहले एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम ‘दुआ पादुकोण सिंह’ रखा गया है। दीपिका ने पिछले हफ्ते ही अपनी बेटी के नाम का ऐलान किया है, जिसके बाद से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
एयरपोर्ट पर दिखी दीपिका और बेटी की पहली झलक
बेटी के जन्म के बाद पहली बार दीपिका पादुकोण को रणवीर सिंह और बेबी गर्ल के साथ स्पॉट किया गया। हाल ही में दीपिका, रणवीर और उनकी बेटी को मुंबई के कलीना प्राइवेट एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया। सामने आए वीडियो में दीपिका अपनी गोद में बेटी दुआ को थामे हुए नजर आईं। उनके साथ रणवीर सिंह भी थे, जो बेटी दुआ के साथ पिंक कॉर्ड सेट में ट्विनिंग करते दिखे। वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पूरा परिवार एक साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हुआ है।
View this post on Instagram
रणवीर अकेले कर रहे थे प्रमोशन
गौरतलब है कि ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन्स में रणवीर सिंह अकेले ही नजर आए थे, क्योंकि दीपिका अपनी बेटी की देखभाल में व्यस्त थीं। रणवीर ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि दीपिका बेटी का ध्यान रख रही हैं। दीपिका ने अपने पेरेंटिंग अनुभव साझा करते हुए बताया है कि बेटी के साथ समय बिताना उनके जीवन का एक बेहद खास और नया अनुभव है।
प्रोफेशनल लाइफ में भी दीपिका का शानदार प्रदर्शन
यह साल दीपिका के लिए पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही स्तरों पर बेहद खास रहा है। साल की शुरुआत में ही दीपिका ने बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दी, जो साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल हुई। इसके बाद हाल ही में दीपिका ‘सिंघम अगेन’ में नजर आईं, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसके अलावा, दीपिका के फैंस उन्हें जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र 2- देव’ और ‘पठान 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में देखने के लिए उत्साहित हैं। इसके साथ ही, दीपिका के पास ‘द इंटर्न’ जैसी बड़ी फिल्म भी पाइपलाइन में है।