newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deepika Chikhalia: “आदिपुरुष पर भारी है आपकी पवित्रता..”, एक रील बनाकर दीपिका ने हिला दिया सोशल मीडिया, यूजर्स ने लुटाया प्यार

Deepika Chikhalia: फैंस भी वीडियो को देखकर काफी खुश हैं। प्यारी और पवित्र सी वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-“ये पोस्ट जनता की मांग पर है

नई दिल्ली। आदिपुरुष रिलीज के साथ ही विवादों में घिर चुकी है। फिल्म के विवादित डायलॉग को लेकर देश के कोने-कोने में विवाद हो रहा है। मेकर्स कह चुके हैं कि फिल्म के डायलॉग में बदलाव किया जाएगा। मेकर्स के बयान के बाद भी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सिनेमाघरों के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है,इसी बीच रामानंद सागर की सीता ने एक वीडियो से सोशल मीडिया हिला दिया है। एक्ट्रेस ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने बाद आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसा क्या किया है।

deepika

दोबारा सीता बनी दीपिका चिखलिया

रामानंद सागर की  रामायण में मां सीता का रोल प्ले करने वाली दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पुरानी मां सीता के अवतार में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने गेरुए रंग के कपड़े पहने हैं और माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर भरा है। ये वीडियो दीपिका ने फैंस की डिमांड पर शूट किया है।

deepika2

फैंस भी वीडियो को देखकर काफी खुश हैं। प्यारी और पवित्र सी वीडियो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-“ये पोस्ट जनता की मांग पर है… मैं हमेशा उस भूमिका के लिए आभारी हूं,जिसकी वजह से इतना प्यार और सम्मान मिला, मैं..सीता जी के रूप में एक बार फिर..। और कुछ नहीं मांग सकती थी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)


यूजर्स ने लुटाया प्यार

यूजर्स भी दीपिका को दोबारा सादगी से भरी वीडियो में देखकर काफी खुश हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मैम आपकी ये एक रील पूरी आदिपुरुष फिल्म पर भारी पड़ गई है..लव इट..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सीता जी के रूप में आपको कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)


एक अन्य ने लिखा-  बॉलीवुड के जितने भी स्टारर्स हैं उनकी समझ में ना तो धर्म आया है और नई रामायण आई है और ना ही सीता माता का रोल,  सिर्फ एक्टिंग की है वो भी गंदे तरीके से, उन्हें यह नहीं पता कि इस चरित्र का क्या मतलब है या इस चरित्र का क्या मोल है।