newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Honey Singh’s Song ‘MANIAC’ Controversy Case : हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ के बोल बदलने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट ने किया इनकार

Honey Singh’s Song ‘MANIAC’ Controversy Case : याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि ‘मैनिएक’ गाने में महिलाओं के यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है। याचिका के अनुसार इस गाने में भोजपुरी का इस्तेमाल अश्लीलता को सामान्य दिखाने के लिए किया गया। वहीं भोजपुरी में अश्लीलता के आरोप पर हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि क्या आपने बिहार की लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को सुना है।

नई दिल्ली। सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ के बोल में बदलाव करने की मांग वाली जनहित याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई से इनकार करते हुए इसे खारिज कर दिया। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया था कि यो यो हनी सिंह के ‘मैनिएक’ गाने में महिलाओं के यौन शोषण और अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया है। याचिका में यह भी कहा गया कि मैनिएक गाने में भोजपुरी का इस्तेमाल अश्लीलता को सामान्य दिखाने के लिए किया गया किया है। वहीं भोजपुरी में अश्लीलता के आरोप पर हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि अश्लीलता किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहीं हो सकती।

दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा कि भोजपुरी को अश्लील न कहें, अश्लील तो अश्लील होता है। क्या आपने बिहार की लोक गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को सुना है? हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा है कि अगर यह अपराध की श्रेणी मे आता है तो याचिकाकर्ता एफआईआर दर्ज कराएं। याचिकाकर्ता ने कहा था कि इस गाने में महिलाओं को उपभोग का वस्तु की तरह व्यवसायीकरण किया गया है और उन्हें सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया गया है इसलिए सरकार को इस तरह के गानों पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए।

याचिकाकर्ता के मुताबिक इस प्रकार के कंटेंट का बायकॉट किया जाना चाहिए क्यों कि गानों का सीधा असर आजकल की यंग जनरेशन पर पड़ रहा है और क्योंकि ये महिला सुरक्षा और सम्मान की बात है इसलिए सरकार को इस ओर कदम उठाना चाहिए। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा था कि इस प्रकार के गानों के चलते ही महिलाओं को कई बार सार्वजनिक स्थानों पर झेप और शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। आपको बता दें कि मैनिएक गाने को 22 फरवरी 2025 में रिलीज हुआ है। इस गाने के वीडियो में यो यो हनी सिंह के साथ अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी हैं।