newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Crime Petrol : क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में दिखाया गया दिल्ली का चर्चित श्रद्धा केस? बवाल मचने पर चैनल ने हटाया एपिसोड मांगी माफी

Crime Petrol : श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की जांच अभी भी दिल्ली पुलिस के हाथों में हैं। इस भयानक मामले के सामने आने के बाद हर सुनने वाला का दिल दहल गया था। ऐसे में जब श्रद्धा मर्डर केस से मिलते-जुलते केस को दर्शकों ने क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में देखा तो उनके होश उड़ गए।

नई दिल्ली। दिल्ली के चर्चित केस ‘श्रद्धा मर्डर केस’ से जुड़ी एक बेहद बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि सोनी चैनल अपने क्राइम शो ‘क्राइम पेट्रोल’ के एक एपिसोड को लेकर मुश्किलों में आ गया है। शो के एक लेटेस्ट एपिसोड में एक लड़की की कहानी को दिखाया गया था, जिसके पार्टनर ने उसे मारकर उसके शरीर के टुकड़े कर दिए थे। शो को देखने वाले दर्शकों को लगा कि ‘क्राइम पेट्रोल’ के इस एपिसोड में श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर की कहानी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है।

shraddhaगौरतलब है कि श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस की जांच अभी भी दिल्ली पुलिस के हाथों में हैं। इस भयानक मामले के सामने आने के बाद हर सुनने वाला का दिल दहल गया था। ऐसे में जब श्रद्धा मर्डर केस से मिलते-जुलते केस को दर्शकों ने क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में देखा तो उनके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर इस बात पर कई यूजर्स ने नाराजगी भी जताई। अब चैनल की तरफ से इसे लेकर माफीनामा भी निकलकर सामने आया है।

एपिसोड हटाकर चैनल ने मांगी माफी

दर्शक का कहना था कि ‘क्राइम पेट्रोल’ के एपिसोड में श्रद्धा हत्याकांड के फैक्ट्स को काफी हद तक तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। फैक्ट्स से छेड़छाड़ करना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया था। ऐसे में उन्होंने चैनल और शो के लिए ट्विटर पर बॉयकॉट ट्रेंड चला दिया था। लोगों का गुस्सा और नाराजगी देखते हुए सोनी ने अपने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से श्रद्धा-आफताब की कहानी वाले इस एपिसोड को हटा दिया गया है।

aaftab poonawala and shraddha vakarगौरतलब है कि इस बारे में सोनी चैनल की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि ‘दर्शकों का कहना है कि ये एपिसोड हाल ही में हुए एक हादसे के जैसा लग रहा है। हम ये बताना चाहते हैं कि एपिसोड की कहानी काल्पनिक है। ये कहानी असल में 2011 में हुए एक हत्याकांड से प्रेरित है। इसका हाल के किसी मामले से कोई नाता नहीं है। अगर किसी दर्शक की भावनाएं इससे आहत हुई हैं तो हम इसके लिए माफी चाहते हैं। हमने इस एपिसोड को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।’