
नई दिल्ली। साऊथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज़ हुई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर चंद दिनों में ही बेहतरीन कलेक्शन कर लिया। दर्शकों ने धमाका फिल्म को बेहद प्यार दिया और इस फिल्म की खूब सराहना हुई। फिल्म को दर्शकों के प्यार के साथ में अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी देखने को मिला। इस फिल्म को कम बजट में ही बनाया गया लेकिन फिल्म ने चंद दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर लिया। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस जितना सिनेमाघर के लिए उत्साहित थे वहीं कुछ लोग फिल्म की ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको यहां रवि तेजा की फिल्म धमाका की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताने वाले हैं।
आजकल फिल्में सिनेमाघर में रिलीज़ होने के बाद ओटीटी पर रिलीज़ होती हैं। कोई भी फिल्म जब सिनेमाघर में रिलीज़ होती है उसके एक महीने बाद उसी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाता है। ऐसे में दर्शक जो सिनेमाघर में फिल्म को नहीं देख पाते हैं वो ओटीटी पर फिल्म को देखते हैं। कई बार दर्शकों को फिल्म इतना पसंद आती है कि वो सिनेमाघर में देखने के बाद फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट का भी इंतज़ार करते हैं और फिल्म को ओटीटी पर भी देखते हैं।
Andhariki maanchi kick icche subhavaartha. Dhamaka, coming soon to Netflix? #DhamakaOnNetflix pic.twitter.com/iLj7nhQG7y
— Netflix India South (@Netflix_INSouth) January 12, 2023
ऐसे में रवि तेजा की फैन फोल्लोविंग भी ज्यादा है और उनकी फिल्म धमाका की ओटीटी रिलीज़ की भी मांग बढ़ी है। आपको बता दें रवि तेजा की फिल्म धमाका को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 22 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा। यानी की 22 जनवरी के बाद आप अपने सुपरस्टार की फिल्म को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।
नेटफ्लिक्स इण्डिया साऊथ के ट्वीटर हैंडल ने इस बात की जानकारी दी और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा। सभी के लिए अच्छी खबर है। धमाका जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने एक पोस्टर भी रिलीज़ किया जहां बताया गया कि नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर आप 22 जनवरी से फिल्म को देख सकते हैं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 80 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है और फिल्म मात्र 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है।