newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

धनश्री ने पड़ोसी के साथ की ऐसी हरकत की युजवेंद्र चहल को सोशल मीडिया पर मिलने लगी सिंपैथी

Dhanashree Verma Viral Photo: रविवार के दिन खुद को मिलने वाली शुभकामनाओं के पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की। मगर इस स्टोरी में एक तस्वीर ऐसी थी जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। दरअसल, एक फोटो में धनश्री एक शख्स के काफी कोजी यानी बेहद क्लोज नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और हाल ही में उन्होंने सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ”झलक दिखला जा” में हिस्सा लिया था। धनश्री ये शो तो नहीं जीत पाईं लेकिन जिस तरह उन्होंने टॉप 5 तक की जर्नी पूरी की, उनके इस सफर के लिए सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। आज यानी रविवार के दिन खुद को मिलने वाली शुभकामनाओं के पोस्ट की इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर की। मगर इस स्टोरी में एक तस्वीर ऐसी थी जिसने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया। दरअसल, एक फोटो में धनश्री एक शख्स के काफी कोजी यानी बेहद क्लोज नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

कोरियोग्राफर के साथ धनश्री की नजदीकियां

दरअसल, धनश्री इस फोटो में कोरियोग्राफर प्रतीक कुटेकर के साथ नजर आ रही हैं। लेकिन इस तस्वीर में एक चीज़ जो सबसे ज्यादा ऑड है वो ये कि धनश्री अपने इस कोरियोग्राफर दोस्त के साथ काफी कोजी नजर आ रही हैं। धनश्री को प्रतीक ने पीछे से टाइट हग किया है और धनश्री प्रतीक के साथ काफी कंफर्टेबल और कोजी नजर आ रही हैं। जिसे देखकर अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है।

चहल को मिल रही सिंपैथी

इस फोटो के सामने आने के बाद से युजवेंद्र चहल को सिंपैथी देते हुए सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है और नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट करते दिख रहे हैं। चलिए आपको दिखाते हैं युजवेंद्र की पत्नी धनश्री की इस फोटो पर आये कुछ मजेदार सोशल मीडिया रिएक्शन।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanveer Alam (@funveer_)

इसी तरह के कई मजेदार रिएक्शन लोग सोशल मीडिया पर दे रहे हैं। बता दें कि ये वायरल फोटो प्रतिक ने खुद अपने इंस्टा हैंडल से शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- ”आख़िरकार एहसास हुआ कि हम पड़ोसी हैं।” जी हां प्रतीक, धनश्री के पड़ोसी हैं।