![Dhanush Aishwaryaa Split: 18 साल बाद अलग होने जा रहे धनुष और ऐश्वर्या, फैन्स हैरान, बोले- ‘यह शॉकिंग है’](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2022/01/dhanush-aish.jpg)
नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक और पावर कपल अलग हो गया है। हाल ही में एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने तलाक लेने की जानकारी दी थी। इस खबर से फैंस भी पूरी तरह से उभर भी नहीं पाए थे कि अब एक और पावर कपल ने अपनी राहें अलग करने का फैसला ले लिया है। दरअसल, साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Aishwaryaa R Dhanush) और एक्टर धनुष (Dhanush) ने सोशल मीडिया पर तलाक लेने की जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस को झटका लगा है क्योंकि दोनों का रिश्ता 18 साल पुराना है। एक्टर धनुष ने खुद सोशल मीडिया पर 18 साल पुराने इस रिश्ते को तोड़ने का और पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की जानकारी दी है। एक्टर धनुष का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
धनुष के साथ ही ऐश्वर्या ने भी एक पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। ऐश्वर्या ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लोग उनके फैसले और निजता का सम्मान करेंगे। बता दें, साल 2004 में दोनों शादी के पवित्र बंधंन में बंधे थे। उस वक्त धनुष की उम्र 21 साल की थी। शादी के वक्त काफी विवाद भी हुआ था क्योंकि ऐश्वर्या, धनुष से 2 साल बड़ी हैं। हालांकि दोनों ने ही उम्र के फर्क को ज्यादा महत्ता नहीं दी लेकिन अब 18 साल के लंबे रिश्ते के बाद दोनों के अलग होने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है। फैंस भी इस खबर से काफी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर लोग इन फैसले पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
????? pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022
ऐसे मिल रहे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, रजनीकांत होना आसान नहीं है।
Being #Rajinikanth is not Easy !#Dhanush #Aishwarya pic.twitter.com/WA6JNYqkyh
— Karthi kn journalist (@Karthiknjourno) January 17, 2022
एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इसकी उम्मीद नहीं थी और यह शॉकिंग है। ब्रेकअप की वजह क्या है यह हमारा बिजनेस नहीं है। मीडिया और फैन्स को उन्हें स्पेस देने की जरूरत है। हम बस धनुष और ऐश्वर्या के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। थलाइवा स्ट्रॉन्ग रहिए।’
That’s unexpected and shocking! The reasons behind the break-up are none of our business. Media and fans should give them the space they need. We just wish #Dhanush and @ash_r_dhanush sis all the best for the future!
Be strong Thalaivaa @rajinikanth ❤️? https://t.co/sUWJrTdFVX pic.twitter.com/1GNJHkKlqt
— Rajinikanth Fans (@RajiniFC) January 17, 2022
एक फैन ने रजनीकांत और धनुष की फोटो शेयर करते हुए कहा, ‘अब इस फोटो का कोई मतलब नहीं है। क्यों धनुष? लव यू थलाइवा रजनीकांत।’
This icons picture becomes meaningless now?…#dhanush whyyyyy???????? @rajinikanth love you thalaivaaa pic.twitter.com/wc6jpsTIBM
— elsa (@elsa_Amna) January 17, 2022
एक फैन ने कहा, ‘दुख पहुंचा है।’
Heartbreaking ?
To some MF ‘s who trolls this situation , may god give you some rest in peace
?#dhanush— thamee_thammu (@thamee_thammu) January 18, 2022