Dhanush : धनुष की नयी फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट, फिल्म कैप्टेन मिलर में डॉन का किरदार निभाएंगे धनुष

Dhanush : धनुष की नयी फिल्म का हुआ अनाउंसमेंट, फिल्म कैप्टेन मिलर में डॉन का किरदार निभाएंगे धनुष, कैप्टेन मिलर एक काल्पनिक चरित्र है जिसे उन्होंने एक्शन फिल्म के तौर पर बड़े स्केल पर रिलीज़ करने के लिए बनाया है

Avatar Written by: July 2, 2022 7:17 pm

नई दिल्ली। धनुष अब आपको एक एक्शन अवतार में दिखने वाले हैं क्योंकि आज एक फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है जिसका नाम है कैप्टेन मिलर। जब से धनुष की इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है उनके फैंस के बीच इस फिल्म की चर्चा बढ़ गयी है। धनुष की इस फिल्म को अरुण माथेस्वरण ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का अनाउंसमेंट एक वीडियो के द्वारा किया गया है जो की एनिमेटेड है। कुछ रिपोर्ट्स ऐसी हैं कि यह फिल्म धनुष की अब तक की फिल्मों से कहीं अधिक बजट की फिल्म होगी, जिसे 2023 में रिलीज़ किया जाएगा।

मोशन पोस्टर में क्या है

आपको बता दें मोशन पोस्टर में पूरी कास्ट और क्रू की डिटेल्स हैं जहाँ बताया गया है कि इस फिल्म को एक बड़े स्केल पर रिलीज़ किया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म को बड़े प्रोडक्शन हाउस ने बनाने का जिम्मा लिया है। इसके अलावा फिल्म में जी वी प्रकाश का म्यूजिक है जिसकी एक झलक हमें मोशन पोस्टर अनाउंसमेंट में सुनने को मिल जाती है। मोशन पोस्टर को एनीमेशन के द्वारा बनाया गया है जिसमें ऐसा लग रहा है की धनुष का किरदार किसी डाकू या रिबेलियन का है। आपको बता दें धनुष की इस फिल्म में धनुष आपको कुल तीन रोल में दिखेंगे जिसमें वो डॉन की भूमिका निभाएंगे। धनुष ने अपने सोशल मीडिया साइट पर पोस्टर शेयर किया है और लिखा है “कैप्टेन मिलर, ये बहुत रोमांचक होने वाला है”

 

एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म के डायरेक्टर अरुण ने कहा “कैप्टेन मिलर एक काल्पनिक चरित्र है जिसे उन्होंने एक्शन फिल्म के तौर पर बड़े स्केल पर रिलीज़ करने के लिए बनाया है, जब मैंने कहानी लिखने की शुरुआत की थी, तब मेरे दिमाग में इस कहानी को लेकर कोई कलाकार नही था और कहानी के आधे गुजर जाने पर मुझे इस फिल्म के किरदार के लिए धनुष पूरी तरह से उचित लगे। ये कहानी कैप्टेन मिलर के 15 सालों की कहानी को कहेगी और मुझे पता है, धनुष किसी इंसान के जीवन को अपने चरित्र में आसानी से ढाल लेंगे। इस फिल्म में एक्शन के साथ इमोशन भी होगा और मुझे लगता है धनुष उसे अच्छे से निभाएंगे ”

 

आपको बता दें फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में दिखाया जायेगा।