मनोरंजन
Dhanush Aishwaryaa Split: धनुष ने पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने का किया ऐलान, कहा- ‘हम वहां खड़े हैं जहां से हमारे…’
Dhanush Aishwarya Split: धनुष ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी फैन फॉलोइंग बनाई हुई है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म रांझणा की थी जिसे लोगों का काफी प्यार भी मिला था। हाल ही में उनकी एक और फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज हुई है। ध्यान हो कि धनुष ऐसे अभिनेता है जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।


नई दिल्ली। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या (Aishwaryaa R Dhanush) और एक्टर धनुष (Dhanush) ने सोशल मीडिया पर तलाक लेने की जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस को झटका लगा है क्योंकि दोनों का रिश्ता 18 साल पुराना है। 18 साल पुराने इस रिश्ते को दोनों ने तोड़ने का फैसला लिया है। एक्टर धनुष ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की जानकारी दी है। एक्टर धनुष का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
सोशल मीडिया पर धनुष ने एक स्टेटमेंट जारी की है जिसमें उन्होंने लिखा,’18 साल का साथ… एक दोस्त की तरह, एक कपल की तरह और माता-पिता की तरह, एक दूसरे के शुभचिंतक, इस सफर ने ग्रोथ किया, समझा, एडजस्ट किया, अडॉप्ट किया। आज हम वहां खड़े हैं जहां से हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं।’
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022
इस स्टेटमेंट में एक्टर ने आगे लिखा,’ऐश्वर्या और मैंने अलग होने के फैसला किया है, हमें वक्त लगा ये समझने में कि अलग-अलग हम बेहतर हैं। हमारे फैसले की इज्जत करिए और हमें हमारी निजता दीजिए इससे डील करने में।’
आपको बता दें, एक्टर धनुष की गिनती साउथ के बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। उन्होंने कई ऐसी फिल्में दी हैं जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है। धनुष ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी अपनी फैन फॉलोइंग बनाई हुई है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म रांझणा की थी जिसे लोगों का काफी प्यार भी मिला था। हाल ही में उनकी एक और फिल्म अतरंगी रे भी रिलीज हुई है। ध्यान हो कि धनुष ऐसे अभिनेता है जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।