नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर हीमैन धर्मेंद्र देओल को लेकर काफी समय से खबरें आ रही है कि एक्टर की तबीयत खराब चल रही है और उनका इलाज अमेरिका में चल रहा है। पूरा परिवार धर्मेंद्र को लेकर चिंतित है और उनको जल्द से जल्द ठीक कराने के लिए विदेश लेकर गया है। हालांकि अब सामने आई वीडियो ने सभी कयासों पर फुल स्टॉप लगा दिया है…। वीडियो देखने के बाद फैंस के चेहरे पर खुशी छा गई है। एक वीडियो सनी देओल ने शेयर की है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि परिवार में सब कुछ ठीक है।
Friends, after long enjoying a small holiday in USA . Will soon be back for my new film. This loving pet is in love with me haha 😆 pic.twitter.com/9vnPSQinwC
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 12, 2023
अमेरिका में छुट्टी बिता रहे हैं धर्मेंद्र
पहले बात करे धर्मेंद्र देओल की, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में धर्मेंद्र अपने पालतू पेट के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। एक्टर वीडियो में कुछ बोल नहीं पा रहे हैं लेकिन अपने डॉग के साथ समय बिता रहे हैं। वीडियो को देखकर फैंस भी काफी खुश है क्योंकि वीडियो में धर्मेद्र अच्छे और दुरुस्त दिख रहे हैं। फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि आप कैसे हैं..।
Namaste sir
aap tandrust ho ke wapas aaye🤲
apni sehat ke silsile me rozana khabar dete rehye ga.
pareshan hone ki zaroorat nahin hai ,kyon ke ye badhti umar ka roag hai. pic.twitter.com/5h1Oy3z9PL— Nadim Ahmed (@nadimahmed684) September 12, 2023
Sir wish you best of health, May you attain a blessed, happy and a memorable times ahead 😇
— Sarabjeet Singh (@Singh12985) September 12, 2023
Thanks for putting an end to rubbish rumours. Why can’t people maintain dignity in terms of work?
To happiness and good health, @aapkadharam 👍🤍— Neha Darshanam (@darshanam_neha) September 12, 2023
Sir heard in some news paper that your are not feeling well & went to USA for some treatment. It’s so good too see you smiling, fit & healthy.. 😊
Lots of love Sir ❤️— Sunny Raut (@RautSunny03) September 12, 2023
एक यूजर ने एक्टर से सवाल किया कि-र आप ठीक तो हो ना न्यू मैं देखा आपकी तबियत खराब हो गई सनी पाजी आपको अमेरिका लेकर गए हुए है आपकी ये विडियो देखी तो दिल को सुकून मिला। वहीं एक यूजर ने लिखा- आप हमेशा ही ऐसे हंसते और मुस्कुराते रहे।
View this post on Instagram
सनी कर रहे हैं पिज्जा पार्टी
बता दें कि एक्टर ने खुद अपने फैंस को जानकारी दी है कि वो अमेरिका में हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा-” दोस्तों, लंबे समय तक यूएसए में एक छोटी सी छुट्टी का आनंद लेने के बाद, जल्द ही अपनी नई फिल्म के लिए वापस आऊंगा।’ यह प्यारा पालतू जानवर मुझसे प्यार करता है “….। सनी देओल भी इन दिनों अमेरिका में हैं और उन्होंने भी एक वीडियो शेयर की है। वीडियो में सनी देओल पिज्जा पार्टी की बात करते दिख रहे हैं..। उनके साथ वीडियो में कई लोग दिख रहे हैं। ऐसा चिल्लिंग माहौल देखकर साफ पता चल रहा है कि देओल परिवार में सब ठीक है..धर्मेंद्र देओल भी।