newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dharmendra: “मुझे बिल्कुल भी अजीब नहीं लगा…” 87 साल की उम्र में भी पर्दे पर Kiss करने में सहज हैं धर्मेंद्र, बताया कैसे शूट हुआ सीन

Dharmendra: फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की सराहना भी फैंस कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में दोनों की हिडन लव स्टोरी दिखाई गई।जिसमें शबाना और धर्मेंद्र एक दूसरे से अपनी-अपनी शादी होने के बाद भी प्यार करते थे।

नई दिल्ली। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज के साथ ही फैंस को भा गई है। फिल्म प्योर फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। फिल्म में सिर्फ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का ही रोमांस नहीं दिखाया गया है, बल्कि फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी ने भी किस कर सबको हैरत में डाल दिया। फिल्म में दोनों का एक किसिंग सीन है, जिसपर थिएटर में भी जमकर तालियां बजी थी। अब उस किस को लेकर धर्मेंद्र से चुप्पी तोड़ी है। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)


धर्मेंद्र का किस बना टॉक ऑफ द टाउन

फिल्म में शबाना और धर्मेंद्र की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की सराहना भी फैंस कर रहे हैं क्योंकि फिल्म में दोनों की हिडन लव स्टोरी दिखाई गई।जिसमें शबाना और धर्मेंद्र एक दूसरे से अपनी-अपनी शादी होने के बाद भी प्यार करते थे। दोनों सालों बाद मिलते हैं क्योंकि दोनों के पोते और पोती को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। अब फिल्म में अपनी और शबाना की प्रेमकहानी को लेकर धर्मेंद्र कहते हैं कि फिल्म में मेरे और शबाना के किसिंग सीन को खूब सराहा जा रहा है क्योंकि दर्शकों को फिल्म से ऐसी कोई उम्मीद नहीं थी। उनके लिए ये बिल्कुल अचानक से हुआ और इससे फैंस पर भी प्रभाव पड़ा। आखिरी बार मैंने लाइफ इन ए मेट्रो में नफीसा अली के साथ किसिंग सीन किया था। तब भी किसिंग सीन फैंस को भा गया था।

रोमांस की कोई उम्र नहीं होती

किसिंग शूट को लेकर एक्टर ने कहा कि जब हमें ये सीन सुनाया गया तो मुझे अजीब नहीं लगा क्योंकि ये फिल्म की डिमांड थी और जरूरी था। मैंने सीन को करने के लिए हां कर दी क्योंकि  मेरा मानना ​​है कि रोमांस की कोई उम्र नहीं होती। उम्र सिर्फ एक संख्या है और उम्र की परवाह किए बिना दो लोग किस के जरिए अपना प्यार दिखा सकते हैं। इसके अलावा शबाना मेरी दोस्त हैं और उनके साथ ऐसा सीन करते हुए मुझे बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं हुआ।