newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dharmendra Poem: मां, ममता और प्यार से भरी कविता सुना 87 के धर्मेंद्र ने जीता सबका दिल, फैंस ने की खूब वाहवाही

Dharmendra Poem: धर्मेंद्र देओल की ये कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इस कविता को सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह, बहुत खूब। Hats off to Dharmendra Deol Sir Ji. ज़िंदादिली से जीना इनसे सीखने को मिलता है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र देओल भले ही 87 साल के हो गए हैं लेकिन आज भी उनकी पॉपुलैरिटी में कोई समय नहीं है। धर्मेंद्र आज भी सोशल मीडिया के जरिए अपने मन की बात और अपनी तबीयत को लेकर फैंस के साथ बातचीत करते रहते हैं। अब एक्टर ने अपने पुराने घर, मां, गांव को बड़े ही इमोशनल तरीके से याद किया है और इस प्यारे से मोमेंट को अनुपम खेर ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। धर्मेंद्र की कविता सुन फैंस भी उनके मुरीद हो गए हैं और जमकर एक्टर की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं।

dharmendra

मां, ममता और घर का किया जिक्र

अनुपम खेर ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें धर्मेंद्र एक मार्मिक कविता सुनाते दिख रहे हैं। अनुपम खेर ने धर्मेंद्र की वीडियो शेयर करते हुए लिखा-” हम जब बड़े हो जाते हैं।उम्र में या रुतबे में।तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है। उस घर की, जहां हमने अपना बचपन गुजारा होता है। उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुँच गया तो धरम जी के साथ वक्त गुजारने का मौका मिला।धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म (कविता) की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे।”

वीडियो में एक्टर कहते दिख रहे है- मैं अपने कमरे में गुमसुम, उदास और तन्हा बैठा था,देख उदास मुझे, बैचेन सोच मेरी मुझे ले गई अपने गांव में। फिर आया झोंका जो बिछड़ी यादों का था, सुरते मां मेरी आंखों के सामने थी। चुप थी मां और मैं खामोश था,लम्हा ये जानलेवा था। दम घुट रहा था खामोशी का और सुबकती ममता ने चुपी तोड़ी, कहा-अब और न तड़पा, आ मेरे बच्चे मेरे गले लग जा।

फैंस हुए कविता सुनने के बाद भावुक

धर्मेंद्र देओल की ये कविता सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इस कविता को सुनकर हर कोई इमोशनल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा- वाह, बहुत खूब। Hats off to Dharmendra Deol Sir Ji. ज़िंदादिली से जीना इनसे सीखने को मिलता है। आपकी आयु लंबी हो, और आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। एक दूसरे यूजर ने लिखा- तीनों ही एक्टर कमाल के बैठे है साथ मैं ,सभी को सुनकर और देख कर एक सुखद अनुभव हुआ। धन्यवाद अनुपम जी ।एक अन्य ने लिखा- धरम पाजी का जवाब नहीं, एक मासूम बच्चा अभी भी जिंदा रखा हुआ है इतना सब कुछ हासिल करने के बाद वह भी ऐसी industry में ! ये भी अपने आप में एक achievement है