newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhinchak Pooja Ek or Selfie Lene Do: ‘हे भगवान! उठा ले…’ ढिंचैक पूजा के नए गाने ‘एक और सेल्फी लेने दो’ ने मचाई सनसनी, वायरल हो रहा Video

Dhinchak Pooja Ek or Selfie Lene Do: ढिंचैक पूजा के इस वीडियो को 42,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि पूजा ने अपने यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन को बंद किया हुआ है। ढिंचैक पूजा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्मर्स पर इसका खूब मजे ले रहे हैं।

नई दिल्ली। ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja)…ये नाम सुनते ही आपके मन में ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ (Selfie Maine Leli Aaj) वाला गाना गूंजने लगता होगा। भले कौन ही इस गाने को भूल सकता है। सोशल मीडिया से लेकर टीवी तक ढिंचैक पूजा अपने इस गाने को लेकर छा गईं थी। हालांकि फर्क बस इतना था कि लोग तारीफ की बजाय इस गाने के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे थे। एक्स ‘बिग बॉस 11’ कंटेस्टेंट (Ex Bigg Boss Contestant) पूजा ने ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ वाले गाने के बाद ‘स्वैग वाली टोपी’ और ‘दिलों का शूटर’ जैसे अन्य गाने गाये जिनके लिए भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अब पूजा अपना अपना एक और गाना ले आईं है। इस बार पूजा ने गाने को नाम दिया है ‘एक और सेल्फी लेने दो’।

dhinchak pooja..

नए गाने ने मचाया तहलका

अब ‘एक और सेल्फी लेने दो’ (Ek Or Selfie Lene Do) के साथ फिर से सिंगिंग में ढिंचैक पूजा ने अपना टैलेंट दिखाया है।  YouTube पर अपलोड किए गए एक वीडियो में ढिंचैक पूजा सफेद कपड़ों में एफिल टॉवर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका के सामने सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही है। ढिंचैक पूजा ने गाने को सभी स्टैच्यू के सामने सेल्फी लेते हुए रिकॉर्ड किया है।

dhinchak pooja...

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ढिंचैक पूजा के इस वीडियो को 42,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि पूजा ने अपने यूट्यूब वीडियो के कमेंट सेक्शन को बंद किया हुआ है। ढिंचैक पूजा के इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स अलग-अलग प्लेटफॉर्मर्स पर इसका खूब मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर मजाक में लिखा, ‘आप रोज गाना लाया करो मैम जिंदगी अच्छी कटेगी।’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नमस्ते पूजा, दुनिया में काफी समस्याएं हैं, जल्दी से एक गाना रिलीज कर दो ताकि बाकी सारी समस्या कम लगने लगे, प्लीज।’

यहां देखें पूजा का वीडियो