newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kareena Kapoor: क्या करीना कपूर ने सच में मां सीता के किरदार के लिए फीस बढ़ाई, जानिए पूरा मामला

Kareena Kapoor: क्या करीना कपूर ने सच में मां सीता के किरदार के लिए फीस बढ़ाई, जानिए पूरा मामला जब इस तरह की खबरें चलीं लोगों ने उन्हें तुरंत ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां हम इस मामले को स्पष्ट रूप से जानने का प्रयास करेंगे और बताएंगे आखिर करीना ने इस मामले के बारे में क्या कहा है ?

नई दिल्ली। करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में करीना कपूर, आमिर खान के साथ नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म की जब भी बात होती है। तब इस फिल्म को लेकर चल रहे बॉयकॉट कैम्पेन की याद आ ही जाती है। पिछले कुछ हफ्तों से करीना का सफर आसान नहीं रहा है उनका कोई न कोई वीडियो वायरल हो जा रहा है जिसे ट्वीटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। आजकल इंटरनेट का जमाना है और इंटरनेट पर कुछ भी कभी भी वायरल हो जाता है और कोई भी खबर जब वायरल होती है तब वह ऐसे फैलती है की उसकी चर्चा हर गली चौराहे और नुक्क्ड़ पर होने लगती है। आज से कुछ दिन पहले ऐसे ही खबर उड़ी कि करीना कपूर एक माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण का हिस्सा हैं जिसमें वो अहम किरदार निभाएंगी लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए अपने रूपये बढ़ा दिए हैं। जब इस तरह की खबरें चलीं लोगों ने उन्हें तुरंत ट्रोल करना शुरू कर दिया। यहां हम इस मामले को स्पष्ट रूप से जानने का प्रयास करेंगे और बताएंगे आखिर करीना ने इस मामले के बारे में क्या कहा है ?

सीता के किरदार के लिए बढ़ाई फीस

पिछले साल करीना कपूर खान विवादों में घिर गयीं जब यह खबर फ़ैल गई की करीना कपूर ने मां सीता के किरदार को निभाने के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है। इस खबर के अनुसार एपिक रामायण फिल्म में सीता मां का किरदार निभाने के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपये की मांग की है। इसके बाद उन्हें हर तरफ से ट्रोल किया गया और कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया की करीना कपूर के इस घटना के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इस खबर के बाद कई विवाद ने जन्म लिया और डीबेट चलती रहीं।

करीना कपूर ने किया इस कहानी का खंडन

अब करीना कपूर ने इन सारी बातों का खंडन ज़ूम (Zoom) को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान किया और उन्होंने कहा,”मुझे इतना समझ नहीं आता, आखिर मैं, इन स्टोरी में कहां से आ जाती हूं। ये सब बनी-बनाई कहानियां हैं| मैं किसी को भी नीचे गिराना नहीं चाहती क्योंकि हो सकता है उन्हें इस तरह की कहनियों की जरूरत हो। हर दिन लोगों को इस तरह की कहानियों को जानने की दिलचस्पी रहती है लेकिन मैं समझ नहीं पाती हूं ये कहानियां आती कहां से हैं।

इसके अलावा करीना ने कहा,”उनके पास करने के लिए और भी काम हैं सिर्फ उनके पास यही काम नही है की वो लोगों को इन कहानियों को लेकर, स्पष्टत्ता देती रहें। आपको बता दें इसके अलावा सैफ अली खान फिल्म आदिपुरुष में लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म भी रामायण से प्रेरित है।