मुंबई। एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में आए दिन नई चर्चाएं हो रही हैं। अब मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मुंबई में पुलिस विभाग में चर्चा है कि हमले के वक्त सैफ अली खान ने जो कपड़े पहने और जिन कपड़ों में उनको अस्पताल ले जाया गया, वो अलग-अलग थे। मुंबई पुलिस को हमलावर के शरीफुल के कपड़ों पर खून के निशान मिले हैं। इसके मिलान के लिए पुलिस ने सैफ के ब्लड का सैंपल लिया है। इसके अलावा सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर खान के बयानों में भी विरोधाभास होने की खबर है। इस बीच, सैफ पर हमला करने के आरोपी शरीफुल की पुलिस रिमांड 29 जनवरी तक कोर्ट ने बढ़ा दी है।
करीना कपूर ने पुलिस को बयान दिया था कि घर में बहस की आवाजें सुनकर सैफ अली खान बच्चों के कमरे में गए थे और वहां शरीफुल ने उन पर हमला किया। वहीं, सैफ ने पुलिस को बयान दिया है कि वो और करीना दोनों मौके पर पहुंचे थे। इससे पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस की तरफ से सोशल मीडिया पर शेयर लीलावती अस्पताल के मेडिको लीगल दस्तावेज से ये भी जानकारी सामने आई थी कि सैफ पर हमला 2.30 बजे के करीब हुआ। जबकि, उनको 4.11 मिनट पर घायल हालत में लीलावती अस्पताल लाया गया। पहले ये चर्चा थी कि सैफ के बेटे जहांगीर उनको लेकर अस्पताल आए, लेकिन लीलावती अस्पताल के दस्तावेज के मुताबिक सैफ अली खान को उनके एक दोस्त अफसर जैदी लेकर आए थे।
पहले ही ये सवाल उठ चुके हैं कि सैफ अली खान को परिवार का कोई सदस्य मसलन करीना कपूर अस्पताल क्यों नहीं ले गए। बताया गया कि घर पर ड्राइवर नहीं था और इलेक्ट्रिक गाड़ी किसी को चलानी नहीं आती। जिसकी वजह से ऑटो में बिठाकर सैफ अली खान को अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद जहांगीर और फिर तैमूर के बारे में खबर आई कि इन दोनों में से एक सैफ को अस्पताल लाया था, लेकिन ये खबर भी गलत निकली है। सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हमला हुआ था। कहा जा रहा है कि शरीफुल इस्लाम नाम का बांग्लादेशी नागरिक चोरी के इरादे से सैफ के घर दाखिल हुआ था। हालांकि, करीना कपूर ने पुलिस को दिए बयान में ये भी कहा है कि घर पर खुले में ज्यूलरी रखी थी, लेकिन शरीफुल ने कोई भी चीज नहीं उठाई। वहीं, सैफ के घर की महिला कर्मचारी का कहना है कि शरीफुल 1 करोड़ रुपए की मांग कर रहा था।