newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DILJIT DOSANJH: ‘तोड़ने वाले बहुत हैं…लेकिन हमें साथ रहना है..’ दिलजीत दोसांझ ने अनोखे अंदाज में दिया सिद्धू मूसेवाला को ट्रिब्यूट

DILJIT DOSANJH: गाना शुरू होने से पहले गायक ने कहा कि यह शो हमारे भाईयों को समर्पित है, फिर उन्होंने गाना शुरू किया। इसके बाद दिलजीत ने दिवंगत रैपर को एक गीत समर्पित किया।इस दौरान गीत थे, ‘मूसे वाला नाम दिलन उते लिखे, भाई खास जोर लग जू मिटुआं वास्ते।

नई दिल्ली। गायक दिलजीत दोसांझ वैंकूवर में संगीत कार्यक्रम का हिस्सा बने और अपने संगीत से फैंस को खुश किया। इस दौरान दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को भी दिलजीत ने भावुक श्रद्धांजलि दी। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट से एक क्लिप साझा की, जहां उन्होंने मूसेवाला के लिए एक विशेष सेगमेंट का प्रदर्शन किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘वन लव’।


गाना गाकर दिया ट्रिब्यूट

गाना शुरू होने से पहले गायक ने कहा कि यह शो हमारे भाईयों को समर्पित है, फिर उन्होंने गाना शुरू किया। इसके बाद दिलजीत ने दिवंगत रैपर को एक गीत समर्पित किया।इस दौरान गीत थे, ‘मूसे वाला नाम दिलन उते लिखे, भाई खास जोर लग जू मिटुआं वास्ते।’मूसेवाला के नाम का जिक्र करते ही लोगों की भीड़ ने दिलजीत का हौंसला बढ़ाती नजर आई।मूसेवाला की 29 मई को दिनदहाड़े बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।