
नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और फेमस पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की मच अवेटेड फिल्म ”अमर सिंह: चमकीला” का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 80 के दशक के फेमस पंजाबी सिंगर और म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला की कहानी को दर्शाती है जिनकी महज 27 साल की उम्र में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। दिलजीत दोसांझ फिल्म में अमर सिंह चमकीला के किरदार में हैं जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी अमरजोत कौर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म का म्यूजिक ग्रेट म्यूजिशियन एआर. रहमान ने दिया है। ये फिल्म 12 अप्रैल 2024 को OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज हो रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है ट्रेलर में खास…
क्या है ट्रेलर में खास!
”अमर सिंह: चमकीला” के ट्रेलर में दिवंगत पंजाबी सिंगर ”अमर सिंह चमकीला” की जिंदगी की झलक देखने को मिलती है। ट्रेलर में आप देखते हैं कि किस तरह गांव-कस्बो की मंडली और छोटे-मोटे प्रोग्राम्स में गाने वाला चमकीला एक दिन सिंगिंग की दुनिया में इतना बड़ा नाम बन जायेगा। हालांकि चमकीला को कुछ भी आसानी से नहीं मिला जो ट्रेलर में भी साफ़ दिखाई देता है।
View this post on Instagram
संगीत की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए हाथ-पैर मारते हुए चमकीला को इतना तो समझ आ गया था कि नॉर्मल बेसिक गानों की बदौलत वो आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि ये तो सब करते हैं। अगर आगे जाना है तो लोगों को वो सुनाना होगा जो वो सुनना चाहते हैं। इसके बाद चमकीला गंदे और अश्लील गाने बनाना शुरू कर देता है। इन गानों की बदौलत चमकीला को पहचान तो मिलती है लेकिन साथ में आलोचनाएं भी मिलती हैं और कुछ दुश्मन भी।
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा का किरदार
परिणीति चोपड़ा ने फिल्म में चमकीला की वाइफ अमरजोत कौर का रोल अदा किया है। बता दें कि अमरजोत भी एक पंजाबी सिंगर थी और चमकीला के साथ मिलकर गाने गाती थी। इनकी जोड़ी हिट थी और फिल्म के ट्रेलर में भी इसे दिखाया गया है। हालांकि, अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर समेत उनके बैंड के अन्य 2 और लोगों की साल 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इनकी हत्या की ये गुत्थी आजतक अनसुलझी है।