नई दिल्ली। टीवी का पॉपुलर शो अनुपमा सभी का फेवरेट शो बना हुआ है। शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर आ गया है। शो में अनुपमा(Anupama) अमेरिका में है और अनुज उसकी तलाश कर रहा है, जबकि पाखी का तलाक हो चुका है और वो अपनी बेटी ईशानी के साथ वनराज के साथ रह रही है। शो में टीटू वापस आ चुका है और वनराज टीटू और डिंपी(Titu-Dimpi Romance) के प्यार का दुश्मन बना बैठा है लेकिन वनराज की नाक के नीचे टीटू और डिंपी खुल्लम खुल्ला प्यार के रंग में डूब गए हैं और इसका सबूत है ये वीडियो।
View this post on Instagram
वनराज की नाक के नीचे डिंपी-टीटू का रोमांस
डिंपी यानी निशा सक्सेना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो टीटू के साथ रोमांस फरमा रही हैं। वीडियो में दोनों लड़की बनी अंजानी सी” गाने पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में टीटू और डिंपी(Titu-Dimpi Romance) की अच्छी खासी केमिस्ट्री दिख रही है और वीडियो को और अच्छा बनाने के लिए बा भी उनका साथ दे रही है।
View this post on Instagram
वीडियो को देखकर फैंस भी काफी खुश हैं, लेकिन उन्हें ये भी चिंता सता रही है कि अगर वनराज ने देख लिया, तो दोनों का क्या हाल करेगा। वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि डिंपी वनराज के डर से मुक्त होकर टीटू से शादी कर लो।
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आ रहा टीटू का रोमांस
टीटू और डिंपी की वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रही है। शो में 5 साल के लीप के बाद टीटू बहुत फेमस हो चुका है और अब पाखी भी तलाकशुदा है। वो अब डिंपी को साइड कर टीटू पर लाइन मारने की कोशिश करेगी लेकिन टीटू के दिल में सिर्फ और सिर्फ डिंपी बसी है। आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा का भी आमना-सामना होने वाला है और अनुज की शादी भी श्रुति से होने वाली है। छोटी नहीं चाहती है कि अनुपमा वापस अनुज की जिंदगी में आए।