newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dinesh Phadnis hospitalized: धीरे-धीरे सुधर रही है CID के इंस्पेक्टर फ्रेडी की हालत, दया ने दिया बड़ा हेल्थ अपडेट

Dinesh Phadnis hospitalized: दिनेश फड्निस अब मराठी फिल्मों में स्क्रिप्ट लिखने का काम कर रहे थे। हालांकि सीआईडी के बात वो स्क्रीन पर नजर नहीं आए। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि आज भी शो को सोनी सब और सोनी टीवी पर रिपीट करके दिखाया जाता है।

नई दिल्ली। सबके फेवरेट और दिलों पर राज करने वाला शो सीआईडी सुर्खियों में है क्योंकि शो में CID के इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक्स का रोल प्ले करने वाले दिनेश फड्निस अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। देर रात खबर आई थी कि दिनेश को हार्ट अटैक आया था और उन्होंने अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था..। खबर सामने आने के बाद फैंस ने उनके लिए दुआ करना शुरू कर दिया था। अब एक्टर की हेल्थ को लेकर शो सीआईडी में काम करने वाले दया यानी दयानंद शेट्टी ने अपडेट दिया है और बताया है कि उनकी तबीयत कैसी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


सुधर रही फ्रेडी की हालात

दिनेश फड्निस की तबीयत के बारे में बात करते हुए दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश की हालत में सुधार देखा जा रहा है। धीरे-धीरे वो ठीक हो रहे हैं और स्टेबल  नजर आ रहे हैं, हालांकि वो अभी भी अस्पताल में एडमिट हैं। डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही हैं। हम बस भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वो जल्दी से ठीक होकर अस्पताल से निकल आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dayanand Shetty (@thedayashetty)


बता दें कि दिनेश और दयानंद दोनों की ही दोस्ती शो सीआईडी के समय से हैं। शो में दयानंद ने इंस्पेक्टर दया का रोल प्ले किया था, जो हमेशा दरवाजे या तालों को तोड़ने के लिए जाने जाते हैं। जबकि फ्रेडी उर्फ दिनेश ने शो में सब इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था।  फ्रेडी का कैरेक्टर  शो में थोड़ा मजाकिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dayanand Shetty (@thedayashetty)


मराठी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखते थे दिनेश

दिनेश फड्निस अब मराठी फिल्मों में स्क्रिप्ट लिखने का काम कर रहे थे। हालांकि सीआईडी के बात वो स्क्रीन पर नजर नहीं आए। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि आज भी शो को सोनी सब और सोनी टीवी पर रिपीट करके दिखाया जाता है। 90 के दशक के बच्चों का ये शो फेवरेट रहा है।