Connect with us

मनोरंजन

Anupama 27 January 2023: अनुपमा-माया में सीधी जंग, अब छोटी को जीतने के लिए बड़ा पैंतरा फेंकने वाली है माया

Anupama 27 January 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया कहती है कि छोटी को बुखार है और वो सड़क पर भाग रही है, आप लोग उसका ठीक से ख्याल नहीं रख रहे हैं। अनुज कहता है कि जो हो रहा है वो तुम्हारी वजह से हो रहा है। वो तुम्हें देखने के लिए भागी थी।

Published

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु माया से मिलने की जिद करती है तो अनुपमा उसे डांट देती है जिससे नाराज  होकर छोटी अनु घर से निकल जाती है। छोटी का एक्सीडेंट होने ही वाला होता है लेकिन अनुपमा और माया उसे बचा लेती हैं। आज के एपिसोड में अनुपमा और माया के बीच तीखी तकरार होगी।

छोटी को पता चलेगा माया का सच

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि माया कहती है कि छोटी को बुखार है और वो सड़क पर भाग रही है, आप लोग उसका ठीक से ख्याल नहीं रख रहे हैं। अनुज कहता है कि जो हो रहा है वो तुम्हारी वजह से हो रहा है। वो तुम्हें देखने के लिए भागी थी। जिसके बाद अनुपमा माया को साथ घर चलने के लिए कहती है। माया घर में घुसने के साथ ही भगवान गोविंद से प्रार्थना करती है कि उन्हें देवकीनंदन कहा जाता है, यशोदा नंदन नहीं। माया छोटी अनु को सारा सच बता देती है और कहती है कि वहीं उसकी सगी मां है। छोटी अनु कहती है कि वो तो अनाथ आश्रम में रहती थी। माया बताती है कि कुछ मजबूरियां थीं जिसकी वजह से उसे छोड़ना पड़ा। ये सुनकर छोटी रोने लगती है और माया के साथ जाने से मना कर देती है।

अनुज देगा माया को धमकी

उधर वनराज और बा को डर लग रहा है कि माया दोनों घरों में क्लेश करने वाली है। एक तरफ वो काव्या को बिगाड़ रही है और दूसरी तरफ वो अनुपमा के घर में धमाका करने वाली है।वनराज काव्या से मोहित और माया से दूर रहने के लिए कहता है लेकिन काव्या किसी की बात नहीं सुनती है। दूसरी तरफ अनुज माया को धमकी देता है कि वो अपनी बेटी को खुद से दूर नहीं होने देगा, और उखाड़ना है उखाड़ लो। छोटी अनु भी माया के साथ जाने से मना कर देती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement