
मुंबई। एक तरफ जहां देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा है, वहीं बॉलीवुड सितारें इन दिनों अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते है। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने प्रशंसकों के लिए अपनी एक शानदार तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में दिशा को फ्लोरल समर ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है।
दिशा ने अपनी हालिया तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। दिशा ने इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए फूलों की दो इमोजी लगाई है।
आपको बता दें दिशा की अगली फिल्म सुपरस्टार सलमान खान स्टारर ‘राधे’ हैं, जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार है।
वहीं आखरी बार दिशा फिल्म मंगल में नजर आई थी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म मंगल कुछ खास कमल नहीं दिखा पाई, इसलिए दिशा को फिल्म राधे से काफी उम्मीदें है.