newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बोल्ड लुक में दिशा पाटनी ने लगाई आग, टाइगर श्रॉफ से पूछा ‘Do You Love Me’, देखें VIDEO

इंतजार खत्म हुआ और रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ का नया गाना ‘डू यू लव मी’। इस आइटम नंबर में दिशा पटानी अपने अब तक के सबसे हॉट अवतार में नज़र आ रही हैं।

मुंबई। इंतजार खत्म हुआ और रिलीज हुआ टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘बागी 3’ का नया गाना ‘डू यू लव मी’। इस आइटम नंबर में दिशा पटानी अपने अब तक के सबसे हॉट अवतार में नज़र आ रही हैं। गाने में संगीत काफी ज़ोरदार है। इतना ही नहीं इस गाने में दिशा पाटनी के डांस मूव्स की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। गाने में दिशा के साथ टाइगर भी नज़र आए हैं।

disha patani

गाने में दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ फ्लर्ट करती नज़र आ रही हैं। उनके एक्सप्रेशन भी ऐसे हैं कि आप इस गाने के दीवाने हो जाएंगे। दिशा ने एक बार अपने आइटम नंबर से खुद को साबित कर दिया है।

बता दें, ये गाना कुछ देर पहले ही रिलीज हुआ है। टाइगर श्रॉफ ने एक दिन पहले ही दिशा के इस गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। फिल्‍म ‘बागी 3’ का ये गाना लेबनान के प्रसिद्ध कंपोजर और लेखक रेने बेनडली का है और ये गाना उसी का लाइसेंस्‍ड वर्जन है। रेने 1970 से 80 के दशक के बीच काफी हिट रहे थे और वो अक्‍सर अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ बने बैंड के साथ ही परफॉर्म करते थे।

baaghi 3 song

बागी 3 का ये नया रिलीज गाना निकिता गांधी ने गाया है और इसे तनिष्‍क बाग्‍ची ने बनाया है। बता दें कि ‘बागी 3’ में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस सीरीज की दूसरी फिल्‍म ‘बागी 2’ में टाइगर के साथ दिशा पाटनी ही नजर आ चुकी हैं। हालांकि तीसरी फिल्‍म में वह सिर्फ इस गाने में ही नजर आने वाली हैं।