
नई दिल्ली: मई का महीना धमाकेदार होने वाला है क्योंकि ओटीटी नई फिल्म और सीरीज के साथ दस्तक देने वाला है। हर महीने ओटीटी पर सभी जोनर में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, जो दर्शकों को एंटरटेन करती हैं। इस बार भी मई में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन से भरा डोज मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि मई के महीने में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आपको क्या नया और मजेदार देखने को मिलने वाला है। यहां आप पूरी लिस्ट देख सकते हैं।
सीरीज का नाम- City of Dream सीजन 3
रिलीज की तारीख- 26 मई
सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म, डिज्नी + हॉटस्टार पर अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने वाली है। सीरीज के तीसरे भाग में भी राजनीति, सस्पेंस, थ्रिलर सब कुछ देखने को मिलेगा। सीरीज को हिंदी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Saam Daam Dand Bhed – jab baat kursi ki ho, Gaikwad har tareeka aazmaayega. #HotstarSpecials #CityOfDreams Season 3 Streaming from 26th May#COD3OnHotstar@applausesocial #KukunoorMovies @nairsameer @deepaksegal #NageshKukunoor @ElaheHiptoola pic.twitter.com/AoYnLrB5w6
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) May 11, 2023
सीरीज का नाम- American Born Chinese
रिलीज की तारीख- 24 मई
American Born Chinese एक इंग्लिश भाषा फिल्म है। जिसमें एक्शन और कॉमेडी दोनों का कॉकटेल देखने को मिलेगा। सीरीज 2006 ग्राफिक उपन्यास जीन लुएन यांग पर आधारित है।
सीरीज का नाम- एस्केप लाइव
रिलीज की तारीख- 20 मई
थ्रिलर सीरीज ‘एस्केप लाइव’ में आपको थ्रिलर और सस्पेंस दोनों भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। सीरीज में अलग-अलग किरदारों के निजी सफर को दिखाया गया है जोकि संघर्ष से भरे हैं। फिल्म में जावेद जाफरी, सिद्धार्थ, प्लाबिता बोरठाकु और श्वेता त्रिपाठी शर्मा लीड रोल में हैं।
सीरीज का नाम- ऐंट मेन ऐंड द वास्प: क्वांटममेनिया
रिलीज की तारीख- 17 मई
ऐंट मेन ऐंड द वास्प: क्वांटममेनिया में आपको एडवेंचर और थ्रिलिंग से भरी कहानी देखने को मिलेगी,। कहानी में पॉल रूड और इवेंजेलिन लिली दोनों वास्प बन अनोखी यात्रा पर निकलेंगे।
फिल्म का नाम- क्रेटर
रिलीज की तारीख- 12 मई
क्रेटर एक सस्पेंस से भरी कहानी है। कहानी कुछ दोस्तों की जिंदगी पर निर्भर करती है। सभी दोस्त बिना किसी को बताए एडवेंचर्स अंतरिक्ष की जर्नी पर निकलते हैं और कहानी में कई मोड़ देखने को मिलते हैं।
Check out the first look at Crater, a new #DisneyPlus Original movie streaming May 12 on #DisneyPlusHotstar pic.twitter.com/dLF5xcOdX6
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) March 31, 2023
सीरीज का नाम- द मपेट्स मेहम सीजन 1
रिलीज की तारीख- 10 मई
द मपेट्स मेहम सीजन 1 एक कॉमिक सीरीज है, जिसे देखकर आप गुदगुदाए बिना रह नहीं पाएंगे। आने वाले दिनों में इसके सीजन भी देखने को मिलेंगे।
सीरीज का नाम- सास, बहू और फ्लेमिंगो
रिलीज की तारीख- 5 मई
सास, बहू और फ्लेमिंगो 5 मई को रिलीज होगी। जिसमें डिंपल कपाड़िया अपनी बेटी और बहू के साथ मिलकर अपने ड्रग्स का साम्राज्य चलाती दिखेंगी। फिल्म में डिंपल कपाड़िया के अलावा राधिका मदान, अंगिरा धर, इशा तलवार भी नजर आईं हैं।
सीरीज का नाम- रेनरवेशंस सीजन 1
रिलीज की तारीख- 3 मई
ये सीरीज 4 भागों में देखने को मिलेगी, जिसमें अनिल कपूर धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे। सीरीज में अनिल कपूर के अलावा एंथनी मैकी,वेनेसा हजेंस और जेरेमी रेनर भी नजर आएंगे। अलग-अलग तारीखों पर सीरीज के पार्ट रिलीज किए जाएंगे।