
नई दिल्ली। ओटीटी पर हफ्ते और हर महीने कुछ न कुछ रिलीज़ होता रहता है। आज नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी हॉटस्टार जैसे तमाम ओटीटी प्लेटफार्म हैं जिन पर फिल्में रिलीज़ होती रहती है। जब से ओटीटी आया है तब से लोगों के लिए मनोरंजन करना और फिल्मों के प्रति शौक और बढ़ गया है। इसके अलावा ओटीटी ने दर्शकों के बीच फिल्म और सीरीज दोनों का क्रेज़ बढ़ाया है। दर्शक अपने-अपने हिसाब से थ्रिलर, एक्शन और कॉमेडी शो पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार दर्शक अपने पसंदीदा शो को देखना भूल जाते हैं या वो जान ही नहीं पाते हैं कि कब और कौन सा शो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाला है। ऐसे में हम आपके लिए यहां पर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली फिल्म और वेब सीरीज का अपडेट देने वाले हैं। जिससे कि आप अपने पसंदीदा शो को देखना न भूलें और आप अपनी पसंदीदा फिल्म और वेब सीरीज को देख सकें। यहां हम फरवरी महीने में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली मूवी और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे।
Black Panther: Wakanda Forever
रिलीज़ डेट – 1 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार
Black Panther: Wakanda Forever
काफी समय से दर्शकों के बीच इस फिल्म की चर्चा है और इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ होने की मांग है। ब्लैक पैंथर 2 या ब्लैक पैंथर वाकांडा फॉरएवर को 2022 में रिलीज़ किया गया था और ये एक बेहतरीन सफल फिल्म साबित हुई थी। दर्शक इसे देखने के लिए सिनेमाघर गए थे और अभी इस फिल्म की ओटीटी पर खूब मांग है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 840 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था और अब आप इस फिल्म को डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर 1 फ़रवरी से देख सकते हैं।
Sembi
रिलीज़ डेट – 3 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार
Sembi
तमिल फिल्म सेम्बी को 3 फ़रवरी को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को दिसम्बर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया था और अब ये फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। जब इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज़ किया गया था तब इसे मिक्स्ड रिव्यू मिले थे कुछ ने इसे एक अच्छी और कुछ ने इसे सामान्य फिल्म बताया था। ये एक 10 साल की बच्ची की कहानी जिसके साथ बस में बलात्कार हो जाता है। फिल्म उस बच्ची की इमोशनल जर्नी को दिखाती है।
The Night Manager
रिलीज़ डेट – 17 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार
The Night Manager
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर वेब सीरीज को आप 17 फ़रवरी से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इस सीरीज को ब्रिटिश टेलीविज़न सीरीज द नाईट मैनेजर से अडॉप्ट किया गया है। जिसे 2016 में रिलीज़ किया गया था। डायरेक्टर संदीप मोदी ने अब इस सीरीज को हिंदी में बनाया है जिसे आप 17 फ़रवरी से देख सकते हैं।
J-Hope In the Box
रिलीज़ डेट – 17 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार
J-Hope In the Box
ये एक डॉक्यूमेंट्री है। जिसमें जे होप के सोलो अल्बम जैक इन द बॉक्स के बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। ये डॉक्यूमेंट्री आर्टिस्ट के हर व्यक्तित्व को दिखाती है हर परेशानियों को दिखाती है जो उसे अल्बम बनाते वक़्त झेलने पड़े। इसे आप डिज़्नी हॉटस्टार पर 17 फरवरी से देख सकते हैं।
The Company You Keep
रिलीज़ डेट – 20 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार
The Company You Keep
ये एक ऐसे सीआईए अफसर और एक ऐसे चोर की कहानी है जो एक दूसरे के प्रेम में पड़ जाते हैं। दोनों ही अपने सपनों के लिए सब कुछ करना चाहते हैं। और अपने-अपने काम के जरिए दोनों एक दूसरे को और अपने परिवार को बचाना चाहते हैं।
Snowfall
रिलीज़ डेट – 23 फरवरी
प्लेटफार्म – डिज़्नी हॉटस्टार
Snowfall
पांच सीजन के बाद अब इसी सीरीज में 6वां सीजन भी आपके लिए तैयार है। 1986 के दौर को इस सीजन में दिखाया गया है जहां गृहयुद्ध, संत परिवारों को मारने की धमकी देता है।