
नई दिल्ली। आजकल ओटीटी का लोगों में क्रेज़ है। लोग ओटीटी पर फिल्म और सीरीज देखना पसंद करते हैं। ऐसे में ओटीटी पर भी कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां पर दर्शक जाकर फिल्म और सीरीज देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म देखने के लिए आपको कहीं और जाना नहीं पड़ता है ऐसे में आप घर बैठे ही अपना मनोरंजन कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम का दर्शकों में काफी क्रेज़ है। हर कोई ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्मों का इंतज़ार करता है। वहीं कई बार दर्शकों से कुछ फिल्में और सीरीज छूट जाती हैं और उन्हें ये पता नहीं चल पाता है कि और कौन सी फिल्म और सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होती है। ऐसे में हम आपके लिए डिज़्नी हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होनी वाली फिल्म और सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।
The Crossover
अगर आपको स्पोर्ट फिल्में देखना पसंद है और स्पोर्ट में भी आपका सबसे पसंदीदा खेल अगर बास्केटबॉल है तब आपके लिए ये सीरीज एक अच्छा विकल्प हो सकती है। ये शो तीन भाइयों के बीच की कहानी है। जो अपने खेल में तीनों ही महारथी हैं। इन तीनों के अलावा फिल्म इनके पेरेंट्स को लेकर भी कहानी कहती है। अगर आप इसे देखना चाहते हैं तो आप 5 अप्रैल से इसे ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
Romancham
रोमान्चम एक बनी-बनाई कहानी है ये 2007 में बैंगलोर भारत में जब सात अविवाहितों ने Ouija बोर्ड खेला था, उस पर आधारित कहानी है। इसे 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा।
Tiny Beautiful Things
लिटिल वंडरफुल थिंग्स, चेरिल स्ट्रायड की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीरीज पर आधारित, सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो है। इसमें कैथरीन हैन, एक लेखक के जीवन का वर्णन करती है, जो अपने जीवन के टूटने के बाद एक स्तंभकार बन जाता है। अपने व्यक्तिगत मुद्दों के बावजूद, वह सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करके दूसरों की सहायता करती है। इसे भी आप ओटीटी प्लेटफार्म 9 अप्रैल से डिज़्नी हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं।
Rennervations
अगर आप जेरेमी रेनर के फैन हैं तो उनकी ये सीरीज का आप इंतज़ार कर रहे होंगे। ये एक प्रेरणादायक सीरीज है जो युवाओं के जीवन पर प्रभाव डालती है। कैसे एक टीम मिलकर युवाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। इसे भी आप डिज़्नी हॉटस्टार पर 12 अप्रैल से देख सकते हैं।
Family
अगर आप साऊथ कोरियन ड्रामा के शौकीन हैं तो ये सीरीज आपके लिए मुफीद रहने वाली है। ये उन कपल्स की कहानी जो अपनी एक ही जिंदगी जीते हैं। ये एक बेहतरीन सीरीज है जिसे आप 17 अप्रैल से डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।