नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री अपने गानों के लिए काफी फेमस हैं। वह अक्सर शानदार गानों से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर देता हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन सिंगर अंकुश राजा को आज कौन नहीं जानता हैं। इन्होंने अपनी शानदार आवाज से कई लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया हैं। अब अंकुश राजा का एक और गाना आया हैं जो कि लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने में अंकुश के साथ शिल्पी राधवानी भी हैं। इन दोनों का नया सॉन्ग इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा हैं। अंकुश राजा और शिल्पी राधवानी के इस वीडियो में दोनों राजस्थानी लुक में नजर आ रहे हैं।
‘पिया दा पिया पेपसी’ सॉन्ग
दरअसल, अंकुश राजा और शिल्पी राधवानी का नया गाना आया हैं जिसका नाम ‘पिया दा पिया पेपसी’ हैं। इस गाने को लोग काफी प्यार दे रहे हैं। यह गाने को तीन दिन में ही काफी व्यूज आ चुके हैं। इस गाने को अब तक 1.2 मिलीयन व्यूज( खबर लिखी जाने तक) आ चुके हैं। इस गाने में अंकुश राजा और शिल्पी राघवानी के बीच का रोमांस देख आप भी खुश हो जाएंगे। दोनों एक्टर राजस्थानी लिबास में काफी जंच रहे हैं। वीडियो में दोनों की केमस्ट्री फैंस को काफी भा रही हैं। इस गाने में शिल्पी अपने पिया अंकुश को कह रही हैं कि गर्मी लग रही हैं जिस कारण उन्हें पेप्सी पीनी हैं।
Piya Da Piya Pepsi..? @hamaarbhojpurih #hamaarbhojpurih #bhojpuri #bhojpurireels #ankushraja #bihar #trending #tinsukia @AnkushRajaOffic @shilpiraghwni pic.twitter.com/iypuKlVSwf
— Hamaar Bhojpuri H (@hamaarbhojpurih) March 19, 2023
अंकुश राजा और शिवानी सिंह ने दी आवाज
इस वीडियो में मेल की आवाज खुद अंकुश राजा ने निकाली हैं जबकि शिल्पी राघवानी, शिवानी सिंह की आवाज पर नाच रही हैं। इस गाने का शानदार म्यूजिक विक्की वॉक्स ने दिया है, वहीं सॉन्ग के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। वहीं इस वीडियो को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया हैं। वहीं इस गाने के प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। इस गाने के डीओपी सुनील बाबा, बृजेश यादव हैं। वहीं इस गाने को शेयर कर अंकुश राजा के यूट्यूब चैनल से कैप्शन लिखा गया कि आ गया एकदम नए अंदाज में गर्मी स्पेशल सॉन्ग, इस गाने को सुने बहुत मजा आएगा आपको और साथ ही कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं कि गाना आपको कैसा लगा।
Chaita Mp3 : Piya Da Piya Pepsi (Ankush Raja, Shivani Singh) : Addedhttps://t.co/Z8wlTKK2tu pic.twitter.com/4Epqh4yiAK
— Apanbhojpuri (@Apanbhojpuri) March 19, 2023