newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Divorce Of Musician AR Rahman: प्रख्यात संगीतकार और ऑस्कर विजेता एआर रहमान और पत्नी सायरा बानो ने तलाक का किया फैसला, इस वजह से तोड़ा 29 साल पुराना रिश्ता

Divorce Of Musician AR Rahman: फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनेयर’ के लिए ऑस्कर जीतने वाले और ‘मां तुझे सलाम’ गीत के कंपोजर मशहूर संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों की शादी को 29 साल हो चुके हैं। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी साल 1995 में हुई थी।

नई दिल्ली। फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनेयर’ के लिए ऑस्कर जीतने वाले और ‘मां तुझे सलाम’ गीत के कंपोजर मशहूर संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक लेने जा रहे हैं। दोनों की शादी को 29 साल हो चुके हैं। एआर रहमान और सायरा बानो की शादी साल 1995 में हुई थी। एआर रहमान और सायरा बानो की वकील की तरफ से इस बारे में बयान जारी किया गया है। इस बयान में सायरा बानो के हवाले से कहा गया है कि वो एआर रहमा से रिश्ते में बहुत दर्द झेल रही थीं। अब इस दर्द को और बर्दाश्त करना उनके लिए मुश्किल हो गया था। ऐसे में वो अब एआर रहमान से रिश्ते को और नहीं बचा सकतीं। वहीं, एआर रहमान ने भी एक्स पर पोस्ट कर तलाक के बारे में बताया है।

एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक के बारे में जारी बयान में ये बताया गया है कि दोनों के बीच भावना से जुड़ा तनाव आ गया था। इससे कठिनाई भी बढ़ी और फिर एआर रहमान और सायरा बानो के बीच लगातार खाई बनती गई। दोनों के बीच खाई इतनी चौड़ी हो चुकी है कि इसे और कम नहीं किया जा सकता। सायरा बानो का कहना है कि पीड़ा के कारण अपने पति एआर रहमान से अलग होने का उन्होंने फैसला किया। सायरा बानो ने कहा है कि वो अपने जीवन के सबसे कठिन समय से गुजर रही हैं और लोगों से इस मामले में समझ बनाए रखते हुए गोपनीयता बरतने का अनुरोध कर रही हैं।

 

सायरा बानो एक्टर रशिन रहमान की रिश्तेदार भी हैं। वहीं, एआर रहमान के बारे मे बता दें कि पहले वो हिंदू थे और उनका नाम दिलीप कुमार था। साल 1989 में एआर रहमान ने इस्लाम अपना लिया था और फिर वो अल्लाह रक्खा रहमान बन गए। एआर रहमान और सायरा बानो की दो बेटियां खतीजा और रहीमा व एक बेटा आमीन हैं। एआर रहमान ने मशहूर एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था कि वो जब 29 साल के थे, तब अपनी मां से दुल्हन तलाश करने को कहा था। रहमान ने बताया था कि उनके पास पत्नी को तलाशने का वक्त नहीं था। एआर रहमान की मां ने ही सायरा बानो से अपने बेटे की शादी तय की थी। हालांकि, दोनों परिवारों के बीच सांस्कृतिक तौर पर काफी मतभेद थे।