newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: क्या आपको पता है, अक्षय कुमार को Income Tax Department ने दिया है ‘सम्मान-पत्र’

Akshay Kumar: क्या आपको पता है, अक्षय कुमार को Income Tax Department ने दिया है ‘सम्मान-पत्र’ इसके अलावा उनकी अगली फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) बहुत जल्द थिएटर में लगने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में अक्षय भारत आ सकते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होनी है।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार(Akshay Kumar) बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक हैं। अक्षय कुमार के पास हमेशा एक या दो साल के लिए फिल्म के प्रोजेक्ट लगे ही रहते हैं। इन सबके बावजूद रविवार की सुबह आयकर विभाग (Income Tax Department)  ने अक्षय कुमार को सम्मान पत्र (Samman Patra) के साथ सम्मानित किया और उन्हें हिंदी फिल्म उद्योग (Hindi Film Industry) के सबसे अधिक करदाताओं में से एक करार दिया है। फ़िलहाल अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले से यू.के(United Kingdom) में हैं इसलिए उनकी तरफ से यह सम्मान पत्र उनकी टीम ने स्वीकार किया है।

यह पहला मौका नहीं है जब अक्षय को यह सम्मान दिया गया है, बल्कि अभिनेता (Actor) पिछले 5 वर्षों में लगातार भारत के सबसे अधिक करदाताओं (Tax payers) में से एक रहे हैं। आज के समय में उनके पास ज्यादा से ज्यादा फिल्में हैं और एंडोर्समेन्ट दुनिया (Endorsement world) पर भी उनका राज है और भारत (India) के करदाताओं में शामिल होना जिसने सबसे ज्यादा कर अदायगी किया है यह कोई नयी बात नहीं है। अगर अक्षय कुमार के काम के बारे में बात करें तो वो जसवंत सिंह गिल (Jaswant Singh Gill) के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग यू.के में कर रहे हैं।

इसके अलावा उनकी अगली फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) बहुत जल्द थिएटर में लगने वाली है जिसके प्रमोशन के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में अक्षय भारत आ सकते हैं। अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ होनी है। जिस दिन अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज़ होना उसी दिन लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) फिल्म भी रिलीज़ होगी। अब इसलिए अक्षय (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) में बड़ी टक्कर भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा फिल्म रक्षाबंधन के बाद अक्षय कुमार सिंड्रेला/कटपुतली, रामसेतु (Ramsetu), सेल्फी (Selfie) और ओह माई गॉड 2 (Oh My God 2) में नज़र आएंगे।

जसवंत सिंह गिल बायोपिक (Jaswant Singh Gill Biopic) के बाद अक्षय कुमार बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) फिल्म की शूटिंग में व्यस्त नज़र आने वाले हैं उसके बाद एक एयरफोर्स एक्शन ड्रामा में भी अक्षय कुमार नज़र आएंगे जिसे दिनेश विजन (Dinesh Vijan) बनाएंगे और उसके बाद धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के साथ भी अक्षय कुमार की फिल्म आना तय है।