newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Doctor G OTT Release Date: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी को कब और किस ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा

Doctor G OTT Release Date: अगर आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्म “चंडीगढ़ करे आशिकी”, “डॉक्टर जी” और “अनेक” ये तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यहां हम आपको डॉक्टर जी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।

नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पिछली कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्म An Action Hero भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई है। फिल्म अपने पहले वीकेंड में मात्र 5 से 6 करोड़ रूपये का ही कारोबार कर पाई है। इस फिल्म को बेहद खराब रिव्यूज़ मिले हैं और फिल्म की कहानी से दर्शक ज्यादा खुश नहीं दिखी है। देखा जाए तो आयुष्मान खुराना की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हुई हैं। अगर आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्म “चंडीगढ़ करे आशिकी”, “डॉक्टर जी” और “अनेक” ये तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यहां हम आपको डॉक्टर जी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बताएंगे।

चंडीगढ़ करे आशिकी, डॉक्टर जी और अनेक ये तीनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई हैं। अगर अनेक फिल्म की बात करें तो आयुष्मान खुराना की इस फिल्म ने मात्र 10 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन किया था। अनेक फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ रूपये के आसपास था। वहीं अगर बात करें चंडीगढ़ करे आशिक़ी और डॉक्टर जी फिल्म की तो इन फिल्मों ने भी 50 करोड़ रूपये का भी आंकड़ा पार नहीं किया था। दोनों ही फिल्म ने मात्र 40 करोड़ रूपये के आसपास की ही कमाई की थी। दोनों ही फिल्म का बजट 35 – 35 करोड़ रूपये के आसपास था।

काफी समय से दर्शक डॉक्टर जी फिल्म की ओटीटी रिलीज़ डेट के बारे में बात कर रहे हैं। दर्शक जानना चाहते हैं कि डॉक्टर जी फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर कब रिलीज़ किया जाएगा। आपको बता दें डॉक्टर जी फिल्म को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर 11 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा। डॉक्टर जी फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी और फिल्म को क्रिटिक की तरफ से सकारात्मक रेस्पोंस मिला था लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में असफल रही थी।

यह एक ऐसे डॉक्टर की कहानी है जो मेडिकल की पढ़ाई करता है और उसे स्त्री रोग विशषज्ञ संबंधी विषय की पढ़ाई करनी पड़ती है। इस फिल्म को सुमित सक्सेना, अनुभति कश्यप,और सौरभ भरत ने लिखा है। फिल्म को डायरेक्ट अनुभूति कश्यप ने किया है। अगर आपने अब तक डॉक्टर जी फिल्म को नहीं देखा है तो आप 11 दिसंबर को इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।