नई दिल्ली। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हेमा मालिनी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। जी हां, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र की धमाकेदार वापसी के बाद अब हेमा मालिनी भी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के लिए रेडी हैं। हेमा मालिनी ने पीटीआई से बातचीत में खुद इस बात का खुलासा किया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर हेमा ने अपनी वापसी को लेकर ऐसा क्या कहा ?
View this post on Instagram
पीटीआई से बातचीत में बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि वो फिल्मों में वापसी के लिए एकदम तैयार हैं। वो फिल्मों में काम करना चाहेंगी। आगे हेमा मालिनी ने कहा कि- ‘सभी प्रोड्यूसर्स आगे आएं, और मुझे साइन करें, मैं बिलकुल तैयार हूं।’ आपको बता दें कि, हेमा आखिरी बार साल 2020 में फिल्म ‘शिमला मिर्च’ में नजर आईं थी।
View this post on Instagram
हेमा मालिनी ने ‘ग़दर 2’ और ‘पठान’ की सक्सेस पर भी बात की और दोनों ही फिल्मों के हिट होने की वजह भी बताई। हेमा ने कहा कि पठान और ग़दर 2 इसीलिए हिट हुईं क्योंकि अब लोग बड़े पर्दे पर फिल्म देखना चाहते हैं। ओटीटी तो बस टाइमपास है।
View this post on Instagram
हेमा ने कहा कि ओटीटी और वेब सीरीज बस टाइम पास के लिए अच्छे हैं। हालांकि, वो ये नहीं जानती कि ये वास्तव में कितने अच्छे हैं। आपको बता दें कि ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए अब तक 460 करोड़ की मोटी कमाई कर डाली है। तो वहीं पठान ने भी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ रूपये बटोरे थे।