
नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2), बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई करते जा रही है। वीकडेज़ आने के बाद भी फिल्म का कलेक्शन कम नहीं हुआ है। इस फिल्म को बीते शुक्रवार को तो अच्छी ओपनिंग मिली ही थी। इसके बाद शनिवार और रविवार में भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। फिल्म ने जहां 15 करोड़ रूपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की, वहीं शनिवार और रविवार को भी फिल्म ने करीब 21 करोड़ और 27 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया है। वीकेंड में ही फिल्म ने करीब 64 करोड़ रूपये का कारोबार कर लिया था। इसके अलावा वीकेंड खत्म होने के बाद भी फिल्म के कलेक्शन कम नहीं हुए हैं और लगातार दृश्यम 2 कमाई कर रही है। यहां हम आपको फिल्म के चौथे और पांचवे दें के यानी सोमवार और मंगलवार के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Drishyam 2 Box Office Collection) के बारे में बताएंगे।
दृश्यम 2 फिल्म के अगर सोमवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने करीब 12 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन किया था इसके अलावा दृश्यम 2 ने मंगलवार को भी करीब 10 करोड़ 50 लाख रूपये के आसपास का कलेक्शन किया है। फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन करीब 86 करोड़ 49 लाख रूपये का है। फिल्म ने रिलीज़ के पांचवे दिन भी रफ्तार पकड़ी हुई है और लगातार कलेक्शन कर रही है।
आम तौर पर देखा जाता है कि जब कोई भी फिल्म रिलीज़ होती है तो वीकेंड में ही कमाई करती है और वीकडेज़ में बॉक्स ऑफिस पर गाड़ी थम जाती है। लेकिन वहीं इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं है। इस फिल्म की गाड़ी वीकेंड के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ़्तार बनाए हुए है। जिस हिसाब से फिल्म कलेक्शन कर रही है उम्मीद है आने वाले दिनों में जल्द 100 करोड़ का मैजिक क्लब पार कर जाएगी।
आने वाले दिन में वरुण धवन (Varun Dhawan) की भेड़िया (Bhediya) भी रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में दृश्यम 2 को रिलीज़ के दूसरे सप्ताह में नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा। क्योंकि वरुण धवन और कृति सेनन (Kriti Senon) की भेड़िया फिल्म को भी तमाम दर्शकों ने पसंद किया है। ऐसे में दृश्यम 2 की कमाई में दूसरे सप्ताह में असर जरूर पड़ सकता है। खैर ये तो आने वाला वक़्त बताएगा फिलहाल बॉक्स ऑफिस की पटरी पर दृश्यम 2 की रफ्तार बेहतरीन है।