Connect with us

मनोरंजन

Drishyam 2: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 की डिमांड भारी, देर रात और अर्ली मॉर्निंग के शो लगाए गए

Drishyam 2: दृश्यम 2 से आगे भी बेहतरीन कमाई की उम्मीद है इसके अलावा इस फिल्म का क्रेज़ इतना बढ़ गया है की इस फिल्म के शो देर रात (Midnight) और जल्दी सुबह (Early Morning) के लगाने पड़ रहे हैं।

Published

नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है। शुक्रवार को फिल्म रिलीज़ हुई और रिलीज़ होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ये इशारा कर दिया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस (Drishyam 2 Box Office Collection) पर बेहतरीन ओपनिंग करने वाली है। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से भी बढ़कर ओपनिंग की है और फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन के कलेक्शन के मामले में दूसरे पायदान की सीट हासिल कर ली है। दृश्यम 2 दूसरी ऐसी फिल्म बनी है जिसने अपनी रिलीज़ के पहले दिन रिकॉर्ड बिजनेस किया है। इससे पहले भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiya 2) इस गिनती में गिनी जाती थी। दृश्यम 2 से आगे भी बेहतरीन कमाई की उम्मीद है इसके अलावा इस फिल्म का क्रेज़ इतना बढ़ गया है की इस फिल्म के शो देर रात (Midnight) और जल्दी सुबह (Early Morning) के लगाने पड़ रहे हैं।

ऐसा पहले भी हमने देखा है कि जब दर्शकों की ज्यादा डिमांड के कारण शो को बढ़ाना पड़ा हो। वो चाहे कश्मीर फाइल्स के साथ और फिर कार्तिकेय 2 फिल्म के साथ। इसके अलावा हमने ये भी देखा है कि जब सिनेमाघर में रिलीज़ फिल्मों को देखने की डिमांड बढ़ी है तो सिनेमाघर मालिकों को देर रात और जल्दी सुबह के शो, लगाने पड़े हैं। आमतौर पर सिनेमाघरों में रात का आखिरी शो 10 बजे तक ही रहता है। इसके अलावा सुबह का पहला शो 9 बजे या 9 बजे के बाद शुरू होता है। लेकिन सूर्यवंशी और स्पाइडर मैन नो वे होम, फिल्म जब रिलीज़ हुई तो शो को देर रात और जल्दी सुबह भी लगाना पड़ा था। स्पाइडर मैन नो वे होम के लिए तो लोग सुबह 5 बजे थिएटर के बाहर लाइन लगाए खड़े हुए थे।

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक जब उन्होंने मल्टीप्लेक्स के अधिकारी से बात किया तो अधिकारी ने बताया कि, “दृश्यम 2 बड़े स्केल पर रिलीज़ होने वाली फिल्म नहीं थी, और हमें बताया गया था कि जो आजकल वीएफएक्स आधारित सिनेमा आता है वो दर्शकों में डिमांड में रहता है। लेकिन दृश्यम 2 ने सभी को गलत साबित किया है। हम इस फिल्म की एडवांस बुकिंग से खुश थे लेकिन हमें नहीं पता था कि फिल्म रिलीज़ के बाद इस तरह से शो भरने लगेंगे। लोग आज और आने वाले समय के टिकट खरीद रहे हैं। जिसके कारण कई सिनेमा शो को बढ़ा रहे हैं और कुछ तो देर रात के शो भी लगा रहे हैं।”

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, मुंबई के कई सिनेमाघर जैसे बोरीवली में मैक्सस सिनेमा, पीवीआर ओबेरॉय मॉल ने अपने शो देर रात के बढ़ाए हैं। उन्होंने देर रात 12 बजे के आसपास के शो लगाए हैं। इसके अलावा साढ़े बारह बजे के बाद के भी शो लगाए गए हैं। पीवीआर ओबेरॉय ने तो करीब 1 बजकर 15 मिनट का शो सिनेमाघर में लगाया है। सुबह के शो की बात करें, तो सुबह का सबसे पहला शो 6 और 7 बजे के आसपास लगाया गया है। दृश्यम 2 फिल्म की डिमांड काफी बढ़ गई है और लगातार थिएटर हाउसफुल जा रहे हैं और आगे भी अगर ऐसे ही डिमांड बढ़ती रही, तो फिल्म के शो और भी बढ़ाने पड़ेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement