newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्रोलर्स के डर से अंकिता लोखंडे ने इंस्टाग्राम को किया Tata-Bye, ऐसे कर रहीं हैं इमेज के नुकासन की भरपाई

Ankita Lokhande Closed her Instagram: अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) अपने कलेश की वजह से सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल से ज्यादा और कुछ नहीं बन पाए और कहीं न कहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की इमेज को भी बेहद नुकसान हुआ। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल  ही में सोशल मीडिया को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है…

नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बिग बॉस 17 के घर में दाखिल होने से लेकर घर से एविक्ट होने के बाद तक लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस के टॉप – 3 में भी अपना स्थान नहीं बना पाईं और चौथे नंबर पर ही एविक्ट हो गईं जो कि काफी शॉकिंग था। जैसा कि आप जानते हैं बिग बॉस हाउस के अंदर अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन के साथ अपने रिश्ते को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में रहीं और उनका रिश्ता नेशनल टेलीविजन पर कहीं न कहीं नेशनल जोक बनकर रह गया। अंकिता (Ankita Lokhande) और विक्की (Vicky Jain) अपने कलेश की वजह से सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल से ज्यादा और कुछ नहीं बन पाए और कहीं न कहीं अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) की इमेज को भी बेहद नुकसान हुआ। ऐसे में अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने हाल  ही में सोशल मीडिया को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है तो चलिए जानते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IB Showbiz (@ibshowbiz)

हाल ही में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपना इंस्टाग्राम हटा दिया है। अंकिता (Ankita Lokhande) ने बताया कि उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण उनका और विक्की का रिश्ता है। बाहर काफ़ी कुछ चल रहा, यही कारण है कि उन्होंने इंस्टाग्राम हटा दिया है। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि विक्की भी सारी चीज़ों को स्माइल के साथ हैंडल कर रहे हैं। अंकिता (Ankita Lokhande) ने ये भी कहा कि इससे अच्छा वो बिग बॉस के घर में ही थी, कम से कम उन्हें बाहर की इतनी सारी बातें तो नहीं पता चलती थी। हालांकि आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपना इंस्टाग्राम एप्प अपने फोन से हटाया है। एक्ट्रेस की ID इंस्टाग्राम पर है जो उनकी टीम हैंडल करती है।

वर्क फ्रंट की बात की जाये तो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जल्द ही रणदीप हुड्डा की फ़िल्म “वीर सावरकर” में नजर आएंगी। एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के घर में दाखिल हुई थीं।