
नई दिल्ली। दिसंबर का महीना बॉक्स ऑफिस के लिए तुफान जैसा होना वाला है क्योंकि एक तरफ शाहरुख खान की डंकी की आंधी तो दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार प्रभास की सालार की धार..। दोनों स्टार्स का फैन बेस ही काफी ज्यादा है और दोनों एक दिन के अंदर के बीच सिल्वर स्क्रीन पर टकराने वाले हैं लेकिन इस युद्ध में किसकी जीत होगी..ये देखने वाली बात होगी लेकिन अगर इतिहास के पन्नों को पलटा जाए तो प्रभास पर शाहरुख खान भारी पड़ते दिख रहे हैं….वो कैसे हम आपको बताते हैं।
THE NEGATIVE WORD OF MOUTH HAS COME INTO PLAY…
After a strong opening weekend, #Adipurush COLLAPSES on Monday.#Hindi version. #India biz. pic.twitter.com/HJT4hHT80u— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023
साल 2023-2022 दोनों ही रहे प्रभास के लिए मनहूस
अगर सिर्फ इस साल की बात करें तो प्रभास की अभी तक आदिपुरुष रिलीज हुई है, जिसने भले ही पहले और दूसरे दिन धमाकेदार कमाई की है लेकिन उसके बाद फिल्म को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। ट्रोलिंग के पीछे की वजह थी फिल्म के खराब संवाद..। हालांकि फिल्म ने पहले तीन दिन अच्छी कमाई की लेकिन मंडे टेस्ट में फिल्म फेल रही और फिल्म को बदलाव के साथ ओटीटी पर रिलीज किया गया।
THE NEGATIVE WORD OF MOUTH HAS COME INTO PLAY…
After a strong opening weekend, #Adipurush COLLAPSES on Monday.#Hindi version. #India biz. pic.twitter.com/HJT4hHT80u— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023
वहीं बात अगर शाहरुख खान की करें तो इस साल एक्टर की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और तीसरी रिलीज के लिए तैयार है। शाहरुख की जवान और पठान दोनों ही कमाई और पॉपुलैरिटी में सुपरहिट रही। दोनों की फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन वर्ल्ड वाइल्ड 100 करोड़ के पार था।
It’s out:
‘Pathaan’ day 1 net all-India collections:Hindi – Rs. 55 crore
Dubbed – Rs. 2 crore
Total – Rs. 57 crore.
Biggest ever opening for a Hindi film. That too, on an odd day which was not a holiday, and the film isn’t a sequel!!— Komal Nahta (@KomalNahta) January 26, 2023
2023 रहा शाहरुख खान का साल
अगर पीछे के इतिहास को खंगाले तो साल 2022 भी प्रभास के लिए कुछ खास नहीं रहा। उनकी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ फिल्म राधे श्याम फ्लॉप रही, इसके अलावा साहो भी सुपरफ्लॉप रही।फिल्म बाहुबली के बाद दोबारा बॉक्स ऑफिस पर प्रभास का चॉर्म नहीं देखने को मिला है।
As Jawan says, “Yeh toh bas shuruaat hai” 💥
Thank you for the Massy-ive love ❤Book your tickets now!https://t.co/B5xelUahHO
Watch #Jawan in cinemas – in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/M1CCHuCqIF
— Red Chillies Entertainment (@RedChilliesEnt) September 8, 2023
अब प्रभास पर बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली के बाद से ही एक हिट पाने के लिए तरस रहे हैं। वहीं शाहरुख खान का चार्म इस पूरे साल देखने को मिला है। उनकी फिल्मों का क्रेज इतना ज्यादा रहा कि आधी रात को थिएटर्स में फिल्म चलाई। अब शाहरुख खान से तीसरी हिट डंकी की उम्मीद लगाई जा रही है और फैंस को विश्वास भी है कि सालार डंकी के सामने नहीं ठिक पाएगी