
नई दिल्ली। शाहरुख खान की फिल्म डंकी इस साल के आखिरी में रिलीज़ होने वाली है। पठान फिल्म की अपार सफलता के बाद अब लोग डंकी और जवान फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। शाहरुख खान इस साल तीन फिल्म कर रहे हैं। इस साल की उनकी पहली फिल्म पठान ने दमदार कलेक्शन किया है और अब उनकी फिल्म जवान और डंकी इस साल में रिलीज़ होने वाली दो फिल्म है। डंकी फिल्म को पीके फिल्म के डायरेक्टर राजू हिरानी बना रहे हैं। राजू हिरानी अपनी पीके फिल्म की वजह से काफी विवाद में रहे थे और अब वो शाहरुख खान के साथ डंकी फिल्म बना रहे हैं। शाहरुख खान पठान का भी जमकर विरोध हुआ था और पठान फिल्म बॉयकॉट वालों के निशाने पर थी। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान की पठान के बाद उनकी राजकुमार हिरानी के साथ डंकी कितनी सफल होती है। वहीं राजकुमार हिरानी हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में शाहरुख खाना की खूब तारीफ की है। यहां हम यही बताने वाले हैं।
Check this latest interview of raju hirani (Director-dunki,3I,pk) to india today,he talks about SRK’s creative process how he shoots and sends 15 ways of doing a scene prior to shoot day, dunki is a high on performance film with lots of monologues n srk has nailed it with accent. pic.twitter.com/dxS0UAkjDJ
— Azimov (@Azimov46) February 25, 2023
राजू हिरानी ने हाल ही में इण्डिया टुडे को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि शाहरुख इस फिल्म को करने वाले हैं। और उन्हें शाहरुख खान के साथ काम करने में एक अलग ही आनंद मिला है। वो जिस तरह से किरदार की तैयारी करते हैं उसे बता पाना काफी कठिन है। शाहरुख खान सेट पर सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं और जब वो सेट पर होते हैं तो हर कोई खुश होता है। वो अपने चारों ओर ख़ुशी का माहौल बनाकर रखते हैं। वो एक ऐसे अभिनेता हैं जो हमेशा खुद को तैयार करके रखते हैं और जब एक अभिनेता खुद को तैयार रखता है तो मेरी जॉब आसान हो जाती है।”
वहीं शाहरुख खान की फिल्म डंकी से जुड़ी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, “शाहरुख खान ने घर से अलग-अलग तरह की वीडियो बनाकर मुझे भेजी। जिसमें उन्होंने 15 तरह से परफॉर्म करके बताया कैसे वो अपने किरदार को निभा सकते हैं।” साथ ही राजू हिरानी ने बताया कि कई बार वो शूट के लिए दो दिन की तैयारी करके जाते थे लेकिन शाहरुख खान उसे दो घंटे में ही निपटा देते थे। राजू ने शाहरुख खान को जादूगर भी बताया और बताया कि उनका भाषा पर बहुत अच्छा कंट्रोल है। शाहरुख हमेशा सेट पर सुबह 7 बजे पहुंचकर राजू को सरप्राइज़ कर देते थे। आपको बता दें राजू हिरानी ने पठान फिल्म की भी तारीफ़ की है ।