
नई दिल्ली। रवीना टंडन (Raveena Tandon) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। दोनों की अदाकारी तो जबरदस्त रही है ही साथ ही खूबसूरती के मामले में भी दोनों किसी से कम नहीं है। 90 के दशक की इन दो मशहूर एक्ट्रेस को लेकर अक्सर लोगों में कंफ्यूजन सी बनी रहती थी। आज भी दोनों साथ में नजर आती हैं तो लगता है कि जुड़वा हों। कई बार तो लोग इन्हें पहचानने में इतनी गलती कर देते हैं कि नाम किसी का लिख देते हैं और फोटो किसी और की…हाल ही में ऐसा वाक्या देखने को मिला जब एक फैन ने रवीना टंडन की तुलना ट्विंकल खन्ना कर दी। इसपर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने ऐसा रिप्लाई दिया जिसे पढ़कर आपकी भी हंसी छूट जाएगी…
दरअसल, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर आस्क मी सेशन रखा था। इस सेशन के दौरान रवीना से उनके फैंस ने कई सवाल किए जिसका जवाब भी एक्ट्रेस ने दिया। इसी दौरान एक फैन से रवीना टंडन से कहा कि वो ‘बचपन में उन्हें (रवीना) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की शक्ल को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाया करता था’।
View this post on Instagram
फैन की ये बात सुनते ही रवीना टंडन मजेदार जवाब देती हैं और कहती हैं कि ‘आप मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाओ, फंड का इंतजाम हो जाएगा।’ रवीना टंडन का ये जवाब देखने के बाद से ही लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। अब इस जवाब को देखने के बाद जिन लोगों को भी रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना को लेकर कंफ्यूजन थी वो भी खत्म हो जाएगी।
खैर आपको बता दें कि रवीना टंडन अपने इसी बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। कभी भी कोई भी मौका हो तो अपने जवाब से रवीना लोगों का मुंह बंद करवा देती है। एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) में नजर आई थी। ये फिल्म साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। जिसमें एक्ट्रेस मे रमिका सेन का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram