नई दिल्ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है और भारत का प्रदर्शन फैंस का दिल धक-धक करवा रहा है क्योंकि फाइनल में खिलाड़ियों का चार्म नहीं चल रहा रहा है लेकिन स्टेडियम में पहुंचे शाहरुख खान ने सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने सिंगर आशा भोंसले के लिए कुछ किया कि सोशल मीडिया पर प्यार की बहार आ गई। एक्टर ने बड़े ही प्यार से आशा जी का कप उठाया और उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने दी। शाहरुख खान का ये अंदाज फैंस को भा गया और यूजर्स चीख-चीख कर कह रहे हैं कि बस करो, एक दिल कितनी बार जीतोगे।
♥️
— 𝐀𝐳𝐚𝐝 (@Azad_jawan) November 19, 2023
❤️❤️❤️❤️
— POSITIVE FAN (@imashishsrk) November 19, 2023
This is the reason why he is loved worldwide than any other person…others buy people he earns them
— Game closed (@SharmilaBh39644) November 19, 2023
वायरल हो रहा वीडियो
फ़ाइनल मुकाबले के बीच से शहरुख खान एक वीडियो निकलकर सामने आई है जिसे अब सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में सुपरस्टार शाहरुख़ खान अपने बगल में बैठकर मैच देख रहीं सुर साम्राज्ञी आशा भोंषले की जूठा चाय का कप उठाकर रखते हुए नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह का ये बड़प्पन अब यूजर्स को बहुत पसंद आ रहा है और लोग शाहरुख़ खान को कह रहे हैं कि- ”एक ही दिल है खान साहब कितनी बार जीतोगे”
King 👑 for a reason 💯❤️
— Shoaib Chavhan (@ChavhanShoaib) November 19, 2023
SRK sahab jaisa insan banne k liye bhi …logo ko 7 janam lg jayenge…
— Munazir Ali (@munaxir0011) November 19, 2023
True love
— Alex turner (@TurnerCr7) November 19, 2023
यूजर्स कर रहे तारीफ
फैंस खुलकर शाहरुख खान के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यही कारण है कि उन्हें दुनिया भर में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में अधिक पसंद किया जाता है…दूसरे लोग उन लोगों को खरीदते हैं जो उन्हें कमाते हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- एसआरके साहब जैसा इंसान बनने के लिए भी…लोगों को 7 जन्म लग जाएंगे…कुछ यूजर्स तो जमकर शाहरुख के लिए हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली के साथ मैच देखने के लिए आए हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, प्रकाश पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आयुष्मान खुराना, प्रीतम, शनाया कपूर समेत कई स्टार्स को देखा गया है।