नई दिल्ली। जी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य में पृथ्वी की वापसी के बाद नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पृथ्वी और शर्लिन करण को बर्बाद करने के लिए प्लान बनाते हैं। पृथ्वी शर्लिन के सामने रिवील करता है कि वो कैसे करण की इमेज खराब करने का काम करेगा। दोनों करण को मैच फिक्सिंग में फंसाने का प्लान करते हैं। आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पृथ्वी और संदीप मिलकर करण के स्टेडियम पहुंचते हैं जहां वो मैच की तैयारियों में जुटा होता है। पृथ्वी कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे वो संदीप और करण की एक साथ पैसे लेते हुए फोटो क्लिक कर सके।
पृथ्वी और संदीप अपनी चाल में होंगे कामयाब
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पृथ्वी और संदीप दोनों ही करण के पीछे हैं। पृथ्वी मन ही मन ये सोचता है कि वो अब करण को पिछले 2 सालों की तरह मैच खेलते हुए नहीं देख पाएगा। उसके चेहरे पर एक शैतानी स्माइल भी आती है। इसी बीच पृथ्वी किसी को फोन करता है और कहता है कि क्या वो तैयार है। पृथ्वी नहीं चाहता है कि कोई भी उसे संदीप के साथ देखे तो वो उसे कमरे में बुलाता है। इसी बीच पुलिस वहां पूछताछ के लिए पहुंच जाती हैं। पुलिस को देखते ही पृथ्वी संदीप दोनों ही छिप जाते हैं।
करण पहुंचेगा जेल
आज के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि पुलिस छानबीन करती हुई करण के पास पहुंच जाती है। करण कहता है कि आप यहां क्यों आए हैं। तभी पुलिस कहती है यू आर अंडर अरेस्ट मिस्टर करण लूथरा। करण ये सुनकर हैरान हो जाता है। जबकि मैनेजर कहता है कि करण अब तुम टीम की तरफ से नहीं खेल पाओं। अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि करण जेल पहुंच चुका है और पूरा लूथरा परिवार परेशान है।