नई दिल्ली। रवि किशन हिंदी और भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। रवि किशन की हालिया रिलीज वेब सीरीज ”मामला लीगल है” और आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ”लापता लेडीज” फ़िलहाल धूम मचा रही है। ”लापता लेडीज” में रवि किशन के किरदार की खूब तारीफ़ की जा रही है। जैसा कि आप जानते हैं अभिनय के अलावा रवि किशन राजनीती में भी सक्रिय हैं। एक्टर यूपी के गोरखपुर से फ़िलहाल बीजेपी के सांसद हैं और लोकसभा 2024 का चुनाव भी दोबारा इसी सीट से लड़ रहे हैं। लिहाजा रवि किशन इन दिनों अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अब हाल ही में रवि किशन ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान की एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। आइये जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास?
View this post on Instagram
रवि किशन ने शेयर किया वीडियो
अपने चुनावी प्रचार के दौरान एक्टर और संसद रवि किशन ने गोरखपुर में आयोजित अपनी चुनावी जनसभा से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस वीडियो में लोगों का हुजूम रवि की जनसभा में अपने फोन की फ़्लैशलाइट ऑन कर रवि किशन के साथ ‘ॐ नमः शिवाय’ और ‘ बम-बम बोल रहा है काशी’ पर झूमते नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो के साथ रवि किशन ने कैप्शन में लिखा है- ”गोरखपुर की बात ही कुछ और है” रवि की वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि अभी गोरखपुर में मतदान नहीं हुआ है। फेज 7 में 1 जून, 2024 को गोरखपुर में मतदान कराए जाएंगे।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साल 1998 से लेकर 2017 तक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार गोरखपुर के सांसद रहे लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट से रवि किशन को मैदान में उतारा था। रवि किशन पार्टी की उम्मीदों पर सौ टका खड़े उतरे। रवि किशन ने इस चुनाव में सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद को 3 लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी।