newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uorfi Javed: एकता कपूर ने दिया उर्फी को बड़ा ब्रेक, इस फिल्म से लेने जा रही हैं बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

Uorfi Javed: उर्फी पिछले दिनों डिजाइनर अबू जानी खोसला की ड्रेस में नजर आई थी। उर्फी बिग बॉस और स्‍प्‍ल‍िट्सविला जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। अपने अतरंगी फैशन से उर्फी हर दिन दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खिंच ही लेती हैं। उर्फी का कहना है कि वो ये सब इसलिए करती है क्योंकि उनको अटेंशन पसंद है। लेकिन आज उर्फी को लेकर हम दूसरी खबर लाये हैं। जी हां, बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुई उर्फी अब फिल्मों में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो एकता कपूर की फिल्म लव सेक् स और धोखा 2 में लीड एक्ट्रेस के लिए उर्फी को कास्ट करने की बात चल रही है। बिग बॉस 16 फेम निमृत कौर अहलूवालिया भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

ये फिल्म साल 2010 में दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बनी लव सेक् स और धोखा का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट में राजकुमार राव, नुसरत भरुचा और अंशुमान झा जैसे कलाकार नजर आये थे। उस समय में इस फिल्म की जमकर तारीफ़ हुई थी। फिल्म MMS स्‍कैंडल्‍स पर बेस्ड थी। अब एकता कपूर इसका सीक्वल लेकर आ रही हैं। जिसका थीम ‘इंटरनेट के दौर में प्‍यार’ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

बताया जा रहा है कि एलएसडी 2 के मेकर्स ने उर्फी जावेद से फिल्म को लेकर कॉन्टैक्ट किया है। पिछली फिल्म में जिस तरह से तीन अलग-अलग कहानियों से शुरुआत हुई थी। उसी तरह इस बार भी फिल्म में अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी। जिसमें से एक कहानी में उर्फी नजर आएंगी। उर्फी को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। अगर सब सही रहा तो उर्फी जावेद एकता की इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi Javed (@urf7i)

उर्फी पिछले दिनों डिजाइनर अबू जानी खोसला की ड्रेस में नजर आई थी। उर्फी बिग बॉस और स्‍प्‍ल‍िट्सविला जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।