
नई दल्ली। कलर्स के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ का इंतजार कर रहे फैंस दिल थाम कर बैठ जाइए। आपका पंसदीदा शो 12 फरवरी यानी आज से ऑन एयर होने जा रहा है। नागिन 6 के ग्रैंड प्रीमियर से पहले शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने फैंस के साथ कुछ क्लिपिस शेयर की हैं।
एकता कूपर ने दिखाई नागिन 6 की झलक
एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर नागिन के छठे सीजन की कुछ झलकियां शेयर की हैं। इसमे मनित जौरा को साधु-संतों से बातचीत करते दिखाया गया है। अगली क्लिप में मनित बर्फीली पहाड़ियों के बीच शेर का सामना करते दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
खबरों की मानें तो, ‘नागिन 6’ अब तक का सबसे मेहंगा सीजन होने वाला है। बताया जा रहा है कि एकता कपूर ने इस सीजन के लिए 130 करोड़ रुपये लगाए हैं। इस बार छठे सीजन में वीएफएक्स (VFX) का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है।
बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 में लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्टर सिंबा नागपाल भी अहम किरदार निभाएंगे। वहीं महक चहल और अदा खान का रोल भी सीरियल में महत्वपूर्ण होने वाला है।
कोरोना वायरस पर आधारित होगी कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागिन 6 की कहानी कोरोना वायरस पर आधारित होने वाली है। जिसके चलते एकता कपूर को सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। हालांकि, इसपर जबाव देते हुए एकता कपूर ने कहा, “नागिन कॉमर्शियल सीरियल है। मुझे पता था कि, इस पर आलोचना होगी, लेकिन मुझे कोई भी परेशानी नहीं है। हॉलीवुड में भी सच्ची घटनाओं पर शो बनते हैं। मुझे मालूम था कि मुझे गालियां पड़ने वाली हैं। मैं ट्रोलिंग के लिए भी तैयार थी।”